उद्यमी बोले-मोदी सरकार का शानदार बजट

शामली : उद्यमियों ने बजट को बेहतर करार देते हुए मोदी सरकार को बधाई दी है। उद्यमियों ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Feb 2019 10:40 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 10:40 PM (IST)
उद्यमी बोले-मोदी सरकार का शानदार बजट
उद्यमी बोले-मोदी सरकार का शानदार बजट

शामली : उद्यमियों ने बजट को बेहतर करार देते हुए मोदी सरकार को बधाई दी है। उद्यमियों ने बजट को अच्छा बताते हुए रोजगार के साधन बढ़ाने वाला करार दिया है। बजट में आयकर का दायरा बढ़ाने के फैसले की भी सराहना की है। उद्यमियों ने कुछ इस तरह से बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

मोदी सरकार का बजट शानदार रहा है। बजट में प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा गया है। बजट में आयकर दायरा बढ़ाने की हम निरंतर मांग कर रहे थे। सरकार ने इसे पूरा करके बड़ी राहत दी है। इसके साथ ही जीएसटी का सरलीकरण का प्रावधान किया गया है। शानदार बजट के लिए हम केंद्र सरकार को बधाई देते है।

-अंकित गोयल, अध्यक्ष शामली इंडस्ट्रीयल एस्टेट मैन्युफैक्च¨रग एसोसिएशन

केंद्र सरकार ने बजट को बेहतर तरीके से बनाया है। इसमें हर वर्ग को कुछ न कुछ देने का प्रयास किया गया है। सालों से उपेक्षित देश की सुरक्षा सदैव मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है। गांवों को डिजीटल करने के साथ ही उद्यमियों के लिए एक करोड तक के लोन के ब्याज पर दो फीसद तक छूट दी है। केंद्र द्वारा रक्षा बजट को अब तक का सबसे ज्यादा तीन लाख करोड़ रुपये करने पर हृदय से धन्यवाद देता हूं।

- अनुग गर्ग, उद्यमी

मोदी सरकार ने देश का सबसे शानदार बजट पेश किया है। रिम-धुरा उद्योग में जीएसटी की दरें कम करने की मांग की थी, यह कम नहीं हुई, लेकिन इसका सरलीकरण किया गया है। यह सराहनीय है, वहीं आयकर सीमा पांच लाख करके सरकार हमारी मांग पूरी कर दी है। सरकार ने बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा है। उद्यमी इसका स्वागत करते है।

- वेदप्रकाश आर्य, चेयरमैन आइआइए

बजट में सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ ही आयकर का दायरा पांच लाख रुपये तक करने का काम किया है। यह सरकार की अच्छी नीति रही है। इससे उद्यमियों, व्यापारियों के साथ ही मध्यमवर्गीय परिवारों और नौकरीपेशा वर्ग को भी काफी राहत मिलेगी। जीएसटी का सरलीकरण करने का भी काम किया है। सरकार के बेहत बजट के लिए हम बधाई देते है।

- निखिल ऐरन, उद्यमी।

chat bot
आपका साथी