दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अवनीश ने दिखाया दमखम

चौधरी महेंद्र ¨सह टिकैत शू¨टग चैंपियनशिप के विजेता प्रतिभागियों का एकेडमी पर स्वागत किया गया। एकेडमी पर इस मौके पर विशेष समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 05:14 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 05:35 PM (IST)
दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अवनीश ने दिखाया दमखम
दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अवनीश ने दिखाया दमखम

जागरण संवाददाता, शामली : मंसूरी स्पो‌र्ट्स एकेडमी के निशानेबाजों ने बुढ़ाना में आयोजित चौधरी महेंद्र ¨सह टिकैत शू¨टग चैंपियनशिप में स्वर्ण व कांस्य पदक जीत जनपद का नाम रोशन किया है। इस दौरान एकेडमी पहुंचने पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।

रविवार को शहर के गांव खेडीकरमू स्थित मंसूरी स्पो‌र्ट्स एकेडमी में खिलाड़ियों के सम्मान में विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें एकेडमी अध्यक्ष मुनव्वर मंसूरी ने बुढ़ाना में आयोजित चौधरी महेंद्र ¨सह टिकैत शू¨टग चैंपियनशिप में स्वर्ण व कांस्य पदक जीतने वाले खिलाडि़यों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि एकेडमी के निशानेबाज एयर रायफल पीप साइट जूनियर टीम स्पर्धा में नमन जैन, दीपक कुमार, देवराज ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर टीम स्पर्धा में अवनीश मलिक, अभिषेक मलिक, अंकुर मलिक ने कांस्य पदक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, पानीपत, गाजियाबाद व सहारनपुर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। मौके पर राजकुमार जैन, नदीम मंसूरी, महक ¨सह, सागर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी