छात्र-छात्राओं ने जगाई एकता की अलख

शाहजहांपुर : आर्य महिला डिग्री कॉलेज में चल रहे कौमी एकता सप्ताह के अंतिम दिन एनएसएस की छात्राओं ने

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 12:17 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 12:17 AM (IST)
छात्र-छात्राओं ने जगाई एकता की अलख

शाहजहांपुर : आर्य महिला डिग्री कॉलेज में चल रहे कौमी एकता सप्ताह के अंतिम दिन एनएसएस की छात्राओं ने स्वच्छता अभियान तथा कौमी एकता पर आधारित विभिन्न नाट्य प्रस्तुति का मंचन किया गया। वहीं दो दिन पूर्व हुए निबंध प्रतियोगिता का निर्णय भी सुनाया गया। इसमें श्रेया प्रथम रहीं।

राष्ट्रीय सेवायोजन की दोनों इकाइयों की छात्राओं ने स्वच्छ भारत, स्वच्छ समाज तथा स्वच्छ महाविद्यालय रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कौमी एकता पर आधारित 'देश एक है' नाटिका प्रस्तुत की। इसमें बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा सना, अलका, वंशिका सिंह, श्रेया गुप्ता, सरस, शिवानी, रुचि देवी ने सशक्त अभिनय से सभी को अभिभूत कर दिया। प्राचार्या डा. रानी त्रिपाठी ने छात्राओं को राष्ट्रीयता के साथ स्वच्छता का पाठ भी पढ़ाया। समापन कार्यक्रम में प्राचार्या डा. रानी त्रिपाठी सहित कार्यक्रम अधिकारी डा. संतोष सक्सेना, डा. रुपांशुमाला, डा. रुचि द्विवेदी, डा. दुर्गावती सिंह, डा. नीलम अग्रवाल, डा. नमिता उपस्थित रहीं।

गांधी फैजाम कॉलेज में मंगलवार को एनएसएस की छात्र एवं छात्रा इकाइयों द्वारा विगत 19 नवंबर से चल रहे कौमी एकता सप्ताह का समापन हो गया। प्राचार्य डा. अकील अहमद ने विचार रखे। छात्रा इकाई ने 'बेटी पढ़ाओ-देश बचाओ' नाटक प्रस्तुत किया। इसमें श्वेता, प्रियंका, रीमा, मंजू, पल्लवी, नीलू, सोनी ने भूमिकाएं अदा कीं। संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डा. सुहेल अख्तर ने तथा आभार छात्रा इकाई अधिकारी डा. आयशा जेबी ने किया। कार्यक्रम में डा. फैयाज अहमद, डा. समीर पाठक, डा. तारिक, डा. युक्ति माथुर, डा.जमील अहमद, डा.मुसव्विर रिजवी, डा.नसीम अख्तर, डा.फरोग खुमार आदि सहित तमाम विद्यार्थी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी