दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार, तांत्रिक अब भी फरार

दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार तांत्रिक अब भी फरार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jul 2022 11:36 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2022 11:36 PM (IST)
दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार, तांत्रिक अब भी फरार
दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार, तांत्रिक अब भी फरार

दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार, तांत्रिक अब भी फरार

जेएनएन, शाहजहांपुर : अंधविश्वास में तंत्र विद्या के लिए जलती चिता से शव खींचकर सिर काटने वाला दूसरा आरोपित भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन तांत्रिक अब भी फरार है। तंत्र विद्या किस उद्देश्य से की जानी थी इस बारे में गिरफ्तार आरोपित कुछ भी नहीं बता पाए हैं। पुलिस को अब फरार तांत्रिक की तलाश है। उसके पकड़े जाने के बाद ही पूरी घटना के पीछे का उद्देश्य सामने आ सकेगा। तिलहर थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव निवासी कुबेर गंगवार की बीमारी के कारण मंगलवार को मृत्यु हो गई। स्वजन ने गांव से कुछ दूर खेत में उनकी अंत्येष्टि की थी। उनके जाने के बाद गांव के ही गोपेंद्र बाल्मीकि ने क्षेत्र के रुद्रपुर गांव निवासी सुरेंद्र व तिलहर के मुहल्ला भक्सी निवासी मनोज के साथ वहां जाकर जलती चिता से शव को बाहर निकालकर सिर काट लिया था। पुलिस ने रात में गोपेंद्र के घर से कटा हुआ अधजला सिर बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। सुबह मनोज को भी उसके गांव के पास से पकड़ लिया गया, लेकिन सुरेंद्र अब भी फरार है। पूछताछ में गोपेंद्र व मनोज ने बताया कि सुरेंद्र तंत्र विद्या करता है। मंगलवार को उन दोनों ने उसके साथ शराब पी। उसने अपनी क्रिया करने के लिए किसी शव के सिर की जरूरत बताई तो गोपेंद्र ने कुबेर की मृत्यु के बारे में बताया। और दोनों को वहां लेकर पहुंच गया। उनका कहना है कि सिर सुरेंद्र को चाहिए था। वे लोग शराब के नशे में उसका साथ देने के लिए चले गए। वहीं रात में ही स्वजन कटा सिर गांव ले आए थे। जिस स्थान पर चिता जल रही थी वहां पर सिर को रखकर उसका पूर्ण दाह किया। इस दौरान एहतियातन पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। दोनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। सुरेंद्र की तलाश में भी टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। उसकी गिरफ्तारी के बाद इस मामले में और ज्यादा जानकारी मिलने की संभावना है। एस आनंद, एसपी

chat bot
आपका साथी