वरीयता सूची शाहजहांपुर

वरीयता सूची .. ...

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 06:21 PM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 06:21 PM (IST)
वरीयता सूची शाहजहांपुर
वरीयता सूची शाहजहांपुर

वरीयता सूची शाहजहांपुर

पेज दो लीड

निजी लाइन से तार जोडने पर विधायक पिता ने जताई आपत्ति

- एक्सईन से मिलकर बोले चार दिन में लाइन न कटी लाइन तो कराएंगे कार्रवाई

- तिलहर क्षेत्र के गांव हरपला में नलकूप लाइन से ग्रामीण के तार जोड़ने पर बढ़ा विवाद

साथ में...

ओसीएफ की 11केवी लाइन का तार टूटकर भैस व बच्चे पर गिरा

- दोपहर में पेड़ की डाल के लाइन की रगड से टूटने से किसान को करीब 80 हजार का हुआ नुकसान

- अधिशासी अभियंता ने छावनी क्षेत्र में टीम भेजकर आपूर्ति को कराया सुचारू, घंटो ठप रही ओसीएफ की आपूर्ति

साथ में...

विद्युत प्रवर्तन दल का कांट, जमौर क्षेत्र में छापा

- बिजली चोरी के कई मामले पकड़े, बिजली थाने में मुकदमा दर्ज

- पुराने मामलों के निस्तारण के लिए बिजली थाने में उमड़ रही भीड़

बाटम

एआरटीओ कार्यालय पर डीएम का छापा, अफरा तफरी

- दोपहर दो बजे डीएम उमेश प्रताप सिंह तथा एडीएम के पहुंचने पर मची खलबली

- दुकाने व सामान छोड़कर भागे दलाल, अनाधिकृत लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

इंसेट : आधा घंटे दफ्तर में रहे डीएम, देखे सभी पटल

इंसेट : एसडीएम, एआरटीओ को अनाधिकृत लोगों को सूचीबद्ध कर कार्रवाई के दिए निर्देश

अन्य खबरें

मानवता : 24 घंटे में कोविड सहायता राशि दिलाने के निदेश

- जनता दरबार में डीएम से मिलने पर विधवा पिंकी की दूर हुई दिक्कतें

- साल भर बाद भी कोविड सहायता राशि न मिलने पर जताई नाराजगी

इंसेट : गलत खाते में पैसा चला गया, अधिकारियों ने नहीं सुनी फरियाद

इंसेट : यह था पूरा मामला

पांच दर्जन फीडरों पर 50 फीसद लाइन लास

- बिजली चेकिंग अभियान से घट रहा लोड, जर्जर लाइनों को मिल रही संजीवनी

- तिलहर तथा जलालाबाद में सर्वाधिक संकट, सदर तहसील के आठ फीडर संकटग्रसत

इंसेट : बिजली चेकिंग से मिली राहत

इंसेट : अभियान से बढ़ा राजस्व वृद्धि का आंकड़ा

-----------------------------------------------

पेज तीन लीड

जलालाबाद में चला बुलडोजर, अन्य जगह नहीं मिला अफसरों को समय

- मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अवैध पार्किंग व अतिक्रमण के खिलाफ डीएम-एसपी ने दिए थे अतिक्रमण हटाने के निर्देश

- शहर की ज्यादातर पार्किंग स्थल में नहीं खड़े किए जा रहे वाहन, सड़कों पर वाहन खड़े होने से लग रहा जाम

- अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ बैठक कर अतिक्रमण हटवाने में मांगा था समय, खुद नहीं निकल सके अधिकारी

बाटम

पनीर समेत छह खाद्य पदार्थों के लिए सैंपल, व्यापारियों से नोकझोंक

- डीएम की नाराजगी के बाद शहर के सदर क्षेत्र में पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें

- मिलावट की आशंका में लिए गए सैंपल, व्यापारियोें ने कार्रवाई का किया विरोध

साथ में...

ब्लाक स्तर पर नहीं हो रही कार्रवाई

- जिले में 50 प्रतिशत से अधिक खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच में निकल रहे अधोमानक

अन्य खबरें

जरा सा चूके तो आग का गोला बनेगा कलक्ट्रेट

- मुख्य गेट से लेकर परिसर के चारों तरफ बड़ी संख्या में खड़े किए जा रहे वाहन

- सुरक्षा के भी नहीं किए गए काेई इंतजाम, घटना होने पर दमकल की गाड़ी निकलना भी होगा मुश्किल

- अन्य सरकारी कार्यालयों में भी वाहनों को मनमाने ढंग से किया जा रहा खड़े, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

इनपुट : सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी नहीं देते थे ध्यान

-----------------------------------------------

पेज चार लीड

जागरण अभियान: अतिक्रमण मुक्त हो खेल मैदान

खेल मैदान अतिक्रमण मुक्ति को छात्र संगठन भी उतरे

- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज्ञापन के साथ खेल मैदान के संरक्षण को चलाएगा अभियान

- मिशन स्कूल के खेल मैदान पर मैरिज लान, गोदाम समेत लोगों ने घरों के सामने बना लिया चबूतरा

इंसेट : अखिल भारतीय विभाग संगठन मंत्री व मिशन स्कूल छात्रों से बातचीत

बाटम

दलित उत्पीड़न के मामले घटे, मुआवजा राशि बची

- गत वर्ष के सापेक्ष 20 फीसद के करीब आयी कमी, राहत

- समाज कल्याण विभाग की ओर से दी जाती है सहायता

इंसेट : तहसीलवार दलित उत्पीड़न के मामले व दी गई सहायता राशि के आंकड़े

इंसेट : इस तरह मिलती है धनराशि

बेसिक स्कूलों में शिक्षण कार्य बंद, नामांकन जारी

- 15 जून तक के लिए बेसिक स्कूलों में घोषित कर दिया गया अवकाश

- बीएसए ने नामांकन लक्ष्य पूरा न करने वाले प्रधानाध्यापकों को लक्ष्य पूर्ति के दिए निर्देश

जिला पंचायत अध्यक्ष ने जीएफ कालेज में बांटे टैबलेट

- बीएड व बीकाम विद्यार्थियों को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण के दौरान की बेहतर पढ़ाई की अपेक्षा

- तहसील क्षेत्र के महाविद्यालयोंं में भी स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरण का कार्यक्रम जारी

पेज पांच लीड

झोलाछाप के इलाज से बच्ची की मौत, स्वजन ने किया हंगामा

- निगोही थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव निवासी छोटू ने अपनी चार वर्षीय बेटी को बुखार आने पर निगोही के झोलाछाप के पास कराया था उपचार

- इंजेक्शन लगने के बाद हुई मौत, मुंह से निकल रहा था झाग, बच्ची की मौत हाेने के बाद दुकान बंदकर भाग गया आरोपित

बाटम

अपमानजन टिप्पणी के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार

- विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल व अपर मुख्य सचिव के खिलाफ खोला मोर्चा

- मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया, कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी

अन्य खबरें

हादसे में बाइक सवार की मौत, तहेरा भाई घायल

- तिलहर थाना क्षेत्र के पुराया गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार अपने तहेरे भाई मोनू के साथ कांट क्षेत्र निवासी बहन के साथ जाते समय हुआ हादसा

- लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बंथरा गांव के पास डीसीएम ने मारी बाइक में टक्कर, डीसीएम छोड़कर भाग गया चालक, पुलिस कर रही तलाश

छत से गिरने से युवक की मौत

- कलान थाना क्षेत्र के बाराकला गांव में गुरुवार देर रात जितेंद्र की छत से गिरने से हुई मौत

- छत से नीचे उतरते समय हुई घटना, मौके पर ही हो गई मौत, पुलिस कर रही तहरीर का इंतजार

आम के बाग में अवैध शस्त्र बनाते दो गिरफ्तार

- सिंधौली पुलिस ने गुरुवार रात तेरा गांव के पास आम के बाग में बना रहे थे अवैध शस्त्र

- तीन तमंचा, दो अधबने तमंचा, कारतूस व अन्य उपकरण पुलिस ने किए बरामद

बरेली के तीन अफीम तस्कर गिरफ्तार

- मीरानपुर कटरा पुलिस ने फीलनगर गांव की पुलिया के पास से किया गिरफ्तार

- झारखंड के विसारतगंज निवासी तस्कों से खरीदकर लाते थे अफीम

गोमांस की तस्करी करने वाले पांच आरोपितों पर गैंगस्टर

- एक माह पहले रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र में पकड़े गए थे तस्कर

- धार्मिक स्थल के पास मांस फेंकने का भी लगा था आरोप

chat bot
आपका साथी