स्वाइन फ्लू की आशंका में जिला अस्पताल में मरीज भर्ती

स्वाइन फ्लू की आशंका में मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 11:15 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 11:15 PM (IST)
स्वाइन फ्लू की आशंका में जिला अस्पताल में मरीज भर्ती
स्वाइन फ्लू की आशंका में जिला अस्पताल में मरीज भर्ती

जेएनएन, शाहजहांपुर : स्वाइन फ्लू की आशंका में मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी लार का सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है। डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।

शहर से सटे चिनौर गांव निवासी 50 वर्षीय अरुण मिश्र व्यापार करते हैं। गुरुवार शाम तीन बजे उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर शाम इलाज कर रहे वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एमएल अग्रवाल ने स्वाइन फ्लू की आशंका जतायी। जिसके बाद शुक्रवार सुबह ब्लड बैंक प्रभारी डा. सबाहत हुसैन की टीम ने अरुण की लार व खून के सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ केजीएमसी भेजे। अरुण ने बताया कि उन्हें पिछले कुछ दिन से बुखार आ रहा था। पहले प्राइवेट इलाज कराया, लेकिन फायदा नहीं हुआ। जिसके बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल जाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों लखनऊ गये थे। वहां पर काम के सिलसिले में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाना पड़ा था।

-------

नेत्र सर्जन का चल रहा इलाज

इससे पहले जिला अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा. एपी आर्या को स्वाइन फ्लू होने पर लखनऊ भर्ती कराया गया है। डा. आर्या को देहरादून से वापस आने के बाद दिक्कत शुरू हो गई थी, जिस पर उन्हें तत्काल लखनऊ ले जाया गया था, जहां स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी।

---------

अब तक नहीं कोई केस

हालांकि जिले में अब तक स्वाइन फ्लू का कोई केस सामने नहीं आया है, लेकिन डॉक्टरों व स्टाफ ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। सभी लोग मास्क लगाकर अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं। स्वाइन फ्लू वार्ड को भी तैयार कर दिया गया है।

----------

वर्जन :

सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, पुष्टि होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। स्वइन फ्लू की आशंका में यह पहला सैंपल लिया गया है।

डा. सबाहत हुसैन, ब्लड बैंक प्रभारी जिला अस्पताल मरीज को स्वाइन फ्लू की संभावना है। हालांकि लक्षण बहुत ज्यादा स्पष्ट नहीं हैं। इसलिए उनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है।

एमएल अग्रवाल, वरिष्ठ फिजिशियन जिला अस्पताल

chat bot
आपका साथी