मेगा ब्लॉक लेकर बदले गए ओएचई लाइन के वायर

काकोरी से लक्सर अप लाइन पर मेगा ब्लॉक लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 12:44 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 12:44 AM (IST)
मेगा ब्लॉक लेकर बदले गए ओएचई लाइन के वायर
मेगा ब्लॉक लेकर बदले गए ओएचई लाइन के वायर

जेएनएन, शाहजहांपुर : काकोरी से लक्सर अप लाइन पर मेगा ब्लॉक लिया गया। मीरानपुर कटरा से बिलपुर व रोजा से ऐंगवा स्टेशन के बीच रेल ट्रैक मेंटीनेंस के कार्य कराये गए। दोनों स्थानों पर ओएचई लाइन के वायर भी बदले गए। दोपहर 12 से शाम चार बजे तक ट्रेनों को तीस किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से काशन से निकाली गई। अप लाइन की जननायक एक्सप्रेस लगभग ढाई घंटा देरी से चली। ------

त्रिवेणी एक्सप्रेस निरस्त रोजा से वापस हुई सीतापुर पैसेंजर

ब्लॉक की वजह से डाउन लाइन की त्रिवेणी एक्सप्रेस निरस्त रही। जबकि सीतापुर पैसेंजर को रोजा जंक्शन से ही वापस किया गया। तमाम यात्री सीतापुर पैसेंजर से यात्रा करने के लिए निर्धारित समय से शाहजहांपुर स्टेशन पहुंच गए थे। लेकिन काफी देर बाद यात्रियों को जब ट्रेन रोजा जंक्शन से ही वापस जाने की सूचना मिली तो वह अन्य वाहनों से निकले। ------

यह ट्रेन चल रहीं निरस्त

पंजाब मेल, हावड़ा अमृतसर मेल, जनता एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस, हरिहरपुर एक्सप्रेस नौचंदी एक्सप्रेस, उपासना, बरेली प्रयाग आदि ट्रेनें कई दिनों से निरस्त चल रही है। जिस वजह से यात्रियों के लिए पहले ही रेल का सफर मुश्किल भरा चल रहा है। आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें निरस्त होने की वजह से शाहजहांपुर स्टेशन पर दिन में सन्नाटा पसरा रहा। संवाद सूत्र, मीरानपुर कटरा :

गुरुवार डाउन लाइन पर मीरानपुर कटरा से बिलपुर के बीच दोपहर 12 बजे मेगा ब्लॉक लिया गया। सबसे पहले कुछ स्थानों पर स्लीपर, पटरी बदलने के साथ ही पत्थर डालने का कार्य पूरा कराया गया। इसके बाद रोजा जंक्शन से टॉवर वैगन मंगाकर ओएचई लाइन के वायर बदले गए। इस बीच कोलकाता एक्सप्रेस व अवध असम एक्सप्रेस को कॉशन से तीस किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से निकाला गया। ब्लॉक की वजह से कोलकाता एक्सप्रेस लगभग 20 मिनट देरी से शाहजहांपुर स्टेशन पहुंची। पिछले सप्ताह भी बहगुल नदी के पास से बिलपुर के बीच ब्लॉक लेकर ओएचई लाइन के वायर बदले गए थे। स्टेशन अधीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि बिलपुर-कटरा के बीच ब्लॉक लिया गया था। ट्रेनों की रफ्तार पर कुछ असर पड़ा था। हालांकि इस बीच कोई भी ट्रेन अधिक देर लेट नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी