बाजार में नई व्यवस्था का दिखा असर

ानिवार को बाजार में नई व्यवस्था का असर दिखा। करीब एक तिहाई प्रतिष्ठान बंद रहने से बाजार में फिजिकल डिस्टेंसिग भी प्रभावी रही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 11:52 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:12 AM (IST)
बाजार में नई व्यवस्था का दिखा असर
बाजार में नई व्यवस्था का दिखा असर

जेएनएन, शाहजहांपुर : शनिवार को बाजार में नई व्यवस्था का असर दिखा। करीब एक तिहाई प्रतिष्ठान बंद रहने से बाजार में फिजिकल डिस्टेंसिग भी प्रभावी रही। व्यापारी मास्क लगाए नजर आए। डीएम ने जनहित में मेडिकल स्टोर का रात 9 बजे तथा फोटो स्टेट का समय 8.30 बजे तक बढ़ा दिया है।

सदर बाजार, केरूगंज समेत सभी प्रमुख बाजारों से लेकर मुहल्लों की दुकानों में तमाम दुकाने बंद रही। शाम को साढ़े आठ बजे बाद सन्नाटा पसर गया। दोपहर के समय बाजार में चहल पहल कम रही। बाजारा में जगह-जगह पुलिस की तैनाती से भी लोग नई व्यवस्था का उल्लंघन नहीं कर सकें।

बैंकों में फिर से खुलेंगे आधार केंद्र

शाहजहांपुर : बैंक आफ बड़ौदा के अग्रणी जिला प्रबंधक चंद्रशेखर जोशी की मांग पर डीएम ने बैंकों में आधार केंद्र खोलने की अनुमति दे दी है। अब आधार केंद्र पर लोग नए आधार के साथ संशोधन करा सकेंगे। डीएम ने सैनिटाइजर, मास्क तथा फिजिकल डिस्टेंसिग के निर्देश दिए है।

chat bot
आपका साथी