दूसरे दिन मिठाई की दुकानों पर मजिस्ट्रेट का छापा

नगर मजिस्ट्रेट विनीता सिंह ने दूसरे दिन मिठाई की दुकानों पर छापेमारी कर नमूने लिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Oct 2019 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 06:10 AM (IST)
दूसरे दिन मिठाई की दुकानों पर मजिस्ट्रेट का छापा
दूसरे दिन मिठाई की दुकानों पर मजिस्ट्रेट का छापा

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर :

नगर मजिस्ट्रेट विनीता सिंह ने दूसरे दिन मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की। सोनपापड़ी, रसगुल्ला, बर्फी आदि के 12 सैंपल लिए। छापेमारी के दौरान नगर निगम व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें भी मौजूद रही।

त्योहार पर मिलावटी वस्तुओं की बिक्री रोकने के लिए नगर मजिस्ट्रेट विनीता सिंह लगातार टीम के साथ छापेमारी कर रही है। बुधवार को जहां मंडी में छापेमारी कर काफी तादाद में खोवा नष्ट कराया था। जबकि गुरुवार को मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की। सदर क्षेत्र की लगभग सभी दुकानों पर छापा मारा। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि जहां भी गड़बड़ी मिलेगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुछ दुकानों पर सफाई व्यवस्था दुरस्त न मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान सीओ सिटी कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे।

------

दुरस्त रखें अग्निशमन यंत्र

नगर मजिस्ट्रेट को कई दुकानों पर अग्निशमन यंत्र अधूरे मिले। व्यापारियों को एक दिन मोहलत देते हुए नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि कर्मचारियों को भेजकर दुकानों पर दोबारा दिखवाया जाएगा। यदि अग्निशमन यंत्र पूरे नहीं मिले तो कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी