लखनऊ एसटीएफ ने शिक्षामित्र समेत तीन तस्कर किए गिरफ्तार

लखनऊ एसटीएफ ने शाहजहांपुर एसओजी के साथ नेपाल से शामली चरस लेकर जा रहे बहराइच के शिक्षामित्र समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया लिया। उनके पास से 60 किलो चरस भी बरामद की है। आरोपित दिल्ली हरियाणा के अलावा उप्र के कई जिलों में चरस की सप्लाई कर रहे थे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 11:44 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 11:44 PM (IST)
लखनऊ एसटीएफ ने शिक्षामित्र समेत तीन तस्कर किए गिरफ्तार
लखनऊ एसटीएफ ने शिक्षामित्र समेत तीन तस्कर किए गिरफ्तार

जेएनएन, शाहजहांपुर : लखनऊ एसटीएफ ने शाहजहांपुर एसओजी के साथ नेपाल से शामली चरस लेकर जा रहे बहराइच के शिक्षामित्र समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया लिया। उनके पास से 60 किलो चरस भी बरामद की है। आरोपित दिल्ली, हरियाणा के अलावा उप्र के कई जिलों में चरस की सप्लाई कर रहे थे।

बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के पथरकला मुहल्ला निवासी रामभुलन पथरकला प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर तैनात है। वह नेपाल से मादक पदार्थों की तस्करी करता है। सोमवार को लखनऊ की एसटीएफ को सूचना मिली कि रामभुलन अपने साथी बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र के सुरजना गांव निवासी सीता व देहरादून जिले के टिहुनी थाना क्षेत्र के शेखर थापा के साथ नेपाल से चरस को शामली लेकर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर एसटीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ तस्करों को ट्रेस करते हुए शाहजहांपुर पहुंच गए। यहां रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के हरदोई चौराहे के पास तस्करों का इंतजार करने लगे। जानकारी मिलने पर एसपी एस आनंद ने एसओजी टीम को भी मौके पर भेजा। दोपहर करीब 12 बजे टीम ने काले रंग की कार को रोक लिया। तलाशी लेने पर कार में 60 किलो चरस बरामद हुई। पुलिस ने रामचंद्र मिशन थाने में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 11 सालों से कर रहे तस्करी

राम भुलन वर्ष 2009-10 से तस्करी में लिप्त है। अपने साथियों की मदद से कैराना निवासी नफीस व सहारनपुर निवासी डा. मंजुला को चरस, अफीम आदि सप्लाई करना शुरू कर दिया। 2020 में तस्करी के लिए कार खरीद ली। भनक तक नहीं लगी

लखनऊ की एसटीएफ ने तस्करों के बारे में एसपी एस आनंद को सूचना दी। एसपी ने एसटीएफ की मदद में एसओजी प्रभारी रोहित सिंह को लगा दिया। लेकिन इसकी रामचंद्र मिशन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। कार्रवाई हो जाने के घंटों बाद भी प्रभारी निरीक्षक राजितराम जानकारी से इन्कार करते रहे। तस्करों को ट्रेस करते हुए लखनऊ की एसटीएफ शाहजहांपुर आई थी। जिसके बाद एसओजी को साथ में लगा दिया गया। जिससे तस्करों को आसानी से पकड़ लिया गया।

एस आनंद, एसपी

chat bot
आपका साथी