दुकानों पर ही लूट करता है बदमाशों का गैंग

सराफा की दुकान में लूट करने के दौरान पुलिस पर बंदूक तानने वाले बदमाश को पुलिस ने जेल भेजा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 10:54 AM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 10:54 AM (IST)
दुकानों पर ही लूट करता है बदमाशों का गैंग
दुकानों पर ही लूट करता है बदमाशों का गैंग

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : सराफा की दुकान में लूट करने के दौरान पुलिस पर बंदूक तानने वाले बदमाश को पुलिस ने जेल भेजा। इससे पहले एएसपी दिनेश त्रिपाठी ने उससे पूछताछ की। त्रिपाठी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश अपने साथियों के साथ सिर्फ दुकानों पर लूटपाट करता है। उन्होंने बताया कि इनका गैंग कई जिलों में घटना को अंजाम दे चुका है।

एएसपी ने बताया कि भाजपा नेता ¨सधौली के भटपुरा रसूलपुर गांव निवासी अनित कुमार गुप्ता की मोहम्मदी रोड स्थित सराफा की दुकान पर मंगलवार रात बदमाशों ने घुसकर 12 लाख रुपये के जेवर व दोनाली बंदूक लूट ली थी। जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो एक बदमाश हंसराम निवासी लक्ष्मणपुर बंडा ने टीम पर बंदूक तान दी, लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गये बदमाश से बंदूक व लूटे गए चांदी के जेवर बरामद हुये थे। उन्होंने बताया कि उसके फरार साथियों की तलाश चल रही है। ढाई हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा:

टीम में प्रभारी निरीक्षक डीसी शर्मा, दारोगा नरेंद्र ¨सह, आसिफ अली, अनिल कुमार, सतयेंद्र ¨सह, ओमपाल ¨सह, राम कुमार आदि थे। पुलिस अधीक्षक डा. एस चनप्पा ने ढाई हजार रुपये की देने की घोषणा की है। कई जिलों में घटना कर चुके :

एएसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि बदमाश घटना से पहले रेकी करते हैं। इनका गैंग सिर्फ केवल दुकान में लूटपाट करता है। जिले के अलावा पीलीभीत, बरेली, बुलंदशहर, लखनऊ, बरेली, लखीमपुर खीरी, सीतापुर जिले में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है।

तथ्य

मोहम्मदी रोड की दुकान पर मंगलवार रात 12 लाख रुपये के जेवर व दोनाली बंदूक लूट ली थी

फरार साथियों की हो रही है तलाश, जेवर आदि हो गए थे बरामद

chat bot
आपका साथी