76738 परीक्षार्थियों के लिए 366 स्कूलों को जारी हुए नोटिस

बोर्ड परीक्षा में इस बार 76738 परीक्षार्थी बैठेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 12:15 AM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 12:15 AM (IST)
76738 परीक्षार्थियों के लिए 366 स्कूलों को जारी हुए नोटिस
76738 परीक्षार्थियों के लिए 366 स्कूलों को जारी हुए नोटिस

शाहजहांपुर : बोर्ड परीक्षा में इस बार 76738 परीक्षार्थी बैठेंगे। इनमें हाईस्कूल के 44605 तथा इंटरमीडिएट के 31933 परीक्षार्थी शामिल है। डीआइओएस ने नकलविहीन परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए उन्होंने परीक्षा मानक परीक्षण को विद्यालय निरीक्षण अभियान चलाया। 366 स्कूलों को नोटिस जारी कर सीसीटीवी के साथ वॉयस रिकार्डर के निर्देश जारी किए।

घटेंगे परीक्षा केंद्र

गत वर्ष 117 माध्यमिक विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया थ। इस बार परीक्षार्थियों की संख्या घटने के साथ ही सीसीटीवी के साथ वॉयस रिकार्डर अनिवार्य किया गया। इससे परीक्षा केंद्र की संख्या घटना तय है। डीआइओएस शेफाली प्रताप शर्मा की ओर से 366 विद्यालयों को जारी नोटिस से विद्यालय भी दबावा में है।

डीएम का भी खौफ

डीएम अमृत त्रिपाठी की सख्ती का भी खौफ है। सीसीटीवी की खराबी पर गत वर्ष उन्होंने कार्रवाई की थी। इस बार सीसीटीवी के साथ वॉयस रिकार्डर और शामिल हो गया है। इस कारण निजी विद्यालय प्रबंधन की रुचि कम हुई है।

सख्ती से घटे रिकार्ड 16478 परीक्षार्थी

वर्ष 2017-18 की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल, इंटर के 93216 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इस बार 16478 संख्या कम हुई। वर्ष 2018-19 में मात्र 76738 परीक्षार्थी ही परीक्षा देंगे।

नकल विहीन परीक्षा की पूरी तैयारी है। परीक्षा मानक परीक्षण के लिए विद्यालयों का निरीक्षण किया जा चुका है। सीसीटीवी के साथ वॉयस रिकार्डर लगाने के लिए 366 विद्यालयों को नोटिस भी जारी किए जा चुके। इस बार परीक्षार्थियों की संख्या घटी है।

शेफाली प्रताप शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक

chat bot
आपका साथी