सोते समाज को जगाया था शहीद भगत सिंह ने : बग्गा

By Edited By: Publish:Sun, 28 Sep 2014 11:50 PM (IST) Updated:Sun, 28 Sep 2014 11:50 PM (IST)
सोते समाज को जगाया था शहीद भगत सिंह ने : बग्गा

शाहजहांपुर : पंजाबी समाज सेवा संगठन ने शहीदे आजम भगत सिंह का जन्मदिन पर उनके त्याग के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। उनके आदर्शो से प्रेरणा लेकर देशहित में कार्य करने का आह्वान किया गया।

संगठन के जिलाध्यक्ष सरदार राजू बग्गा ने कहा क्रांतिकारी भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। बताया कि भगत सिंह ने हिंदुस्तान प्रजातांत्रिक संगठन का गठन किया। इसके तहत सांडर्स हत्याकांड, असेंबली बम कांड जैसे वीरता कार्य कर ब्रिटिश साम्राज्य को हिला दिया था। बाद में अपने को गिरफ्तार करवाकर शहीद हो गए। बग्गा ने कहा हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देशहित में कार्य करना चाहिए। इस बैठक में तरुन शर्मा, गुरप्रीत सिंह, बलविंदर सिंह, शंटू बग्गा, इंद्रपाल सिंह, गुरचरन शर्मा, प्रखर शर्मा, दिलीप सिंह, गंभीर, रूपेश, सहजदीप सिंह, यश बग्गा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी