डिप्टी सीएम के पास पहुंचा पुल निर्माण का मुद्दा

संवाद सहयोगी, जलालाबाद : बहगुल नदी पर पुल बनवाये जाने का मामला उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Sep 2017 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 04 Sep 2017 03:00 AM (IST)
डिप्टी सीएम के पास पहुंचा पुल निर्माण का मुद्दा
डिप्टी सीएम के पास पहुंचा पुल निर्माण का मुद्दा

संवाद सहयोगी, जलालाबाद :

बहगुल नदी पर पुल बनवाये जाने का मामला उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पास पहुंच गया है। आंदोलनकारियो के एक शिष्ट मंडल ने लखनऊ में जाकर उनसे मुलाकात कर पुल जल्द बनवाने की मांग की है।

2 अगस्त से कटरी क्षेत्र के ग्राम ओयला, चितराउ, थाथर मई, गुजरान किलापुर, तिकोला, पहाड़पुर सहित दर्जन भर गांवों के हजारो ग्रामीणों ने एकजुट होकर आंदोलन नदी पर पुल बनवाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया था। लगातार 18 दिन चला आंदोलन 21 अगस्त को आमरण अनशन में बदल गया। एसडीएम सत्यप्रिय ¨सह ने 25 दिनों का समय लेकर स्थगित करा दिया था लेकिन आंदोलनकारियों ने हार नही मानी। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णाराज ने गांव पहुंच कर आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया था। इसके बावजूद आंदोलनकारियों ने लखनऊ पहुंच कर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर अपना दर्द बयां किया। जब डिप्टी सीएम ने ग्रामीणों को पुल जल्द बनवाने का आश्वासन दिया तो राहत की सांस ली। शिष्ट मंडल में मुनेंद्रपाल ¨सह, महिपाल, नरेंद्र ¨सह, रूम¨सह, अंगद ¨सह, राम¨सह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी