18 घंटे की जांच, 55 लाख जमा कराए

श्च द्यद्ब म् ख्द्धद्बह्लद्ग-ह्यश्चड्डष्द्ग श्चह्मद्ग-ख्ह्मड्डश्च; 8 राज्य वस्तु एवं सेवाकर विभाग की टीम ने 18 घंटे की कार्रवाई में करोड़ों की अवैध कारोबार पकड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 May 2022 11:30 PM (IST) Updated:Thu, 19 May 2022 11:30 PM (IST)
18 घंटे की जांच, 55 लाख जमा कराए
18 घंटे की जांच, 55 लाख जमा कराए

18 घंटे की जांच, 55 लाख जमा कराए

जेएनएन, शाहजहांपुर : जीएसटी की एसआइबी विशेष अनुसंधान शाखा टीम ने पेपर मिल में 18 घंटे तक सर्वे किया। खरीद बिक्री के मासिक रिटर्न के अभिलेखों में कमी मिलने पर 55 लाख रुपये का अर्थदंड आनलाइन जमा कराया। जलालाबाद रोड स्थित एक पेपर मिल में बुधवार दोपहर एसआइबी के 16 अधिकारियों की टीम सर्वे के लिए पहुंची थी। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड -1 वीडी शुक्ला, एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 वंदना सिंह व ज्वाइंट कमिश्नर मधुरिमा मित्रा के नेतृत्व में अभिलेखों की जांच की गई। मुख्य परिसर के साथ ही टीमों ने गोदामों का भी निरीक्षण किया। ज्वाइंट कमिश्नर मधुरिमा मित्रा ने बताया कि खरीद व बिक्री के कुछ अभिलेखों का मिलान नहीं हो सका। स्टाक मिसमैच के आधार पर संस्थान पर 55 लाख का अर्थदंड लगाया गया, जिसे फर्म स्वामी की ओर से जीएसटी पोर्टल पर आनलाइन धनराशि को जमा कर दिया गया। कार्रवाई में ज्वाइंट कमिश्नर एलजे यादव, डिप्टी कमिश्नर नीरा श्रीवास्तव, लल्लन मौर्या, सचिन कुमार, असिस्टेंट कमिश्नर रविकांत, राम सिंह, नीतिन कुमार, राजीव नीलगिरि, वाणिज्य कर अधिकारी प्रवीण, भगवती प्रसाद, सौरभ गंगवार इंद्रजीत इत्यादि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी