89 शिक्षकों को कार्रवाई नोटिस, एक और शिक्षक निलंबित

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : कलान ब्लाक के 89 शिक्षकों को कार्रवाई नोटिस जारी कर दिए गए हैं। नौ निल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jul 2017 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jul 2017 06:25 PM (IST)
89 शिक्षकों को कार्रवाई नोटिस, एक और शिक्षक निलंबित
89 शिक्षकों को कार्रवाई नोटिस, एक और शिक्षक निलंबित

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : कलान ब्लाक के 89 शिक्षकों को कार्रवाई नोटिस जारी कर दिए गए हैं। नौ निलंबित शिक्षकों समेत सभी को अलग अलग निर्गत नोटिस में उनके दोष के अनुसार दंड दिया गया। उधर जलालाबाद के एक शिक्षक को भूमि विवाद में जेल जाने पर निलंबित कर दिया गया है।

शहर में प्लाट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद जलालाबाद प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक गफ्फार अहमद को बीएसए ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। गफ्फार 11 जुलाई से विद्यालय से अनुपस्थित मिले। हालांकि एसएमएस के माध्यम से उन्होंने अवकाश लिया था। खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक के जिला कारागार में निरुद्ध होने की रिपोर्ट भेजी, इस पर बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया। कलान ब्लाक के 39 शिक्षकों को वेतन कटौती, विलंब से विद्यालय आने वाले दो शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि, नौ शिक्षकों के खिलाफ निलंबन, मातृ समूह का गठन न होने पर 11 तथा मिडडे मील न बनाए जाने पर तीन से स्पष्टीकरण तथा शैक्षिक गुणवत्ता संतोषजनक न पाए जाने पर 12 शिक्षकों का वेतन रोके जाने की कार्रवाई के पत्र जारी किए गए।

chat bot
आपका साथी