लेखपाल के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:33 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:33 PM (IST)
लेखपाल के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
लेखपाल के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

संतकबीर नगर: खलीलाबाद ब्लाक के ग्राम पंचायत सिकरी के प्रधान के नेतृत्व में इस गांव की महिलाओं व पुरुषों ने लेखपाल की उदासीनता के खिलाफ सोमवार को दोपहर के करीब 12 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। कठिनइया नदी के पानी से उनके गांव के

कई किसानों की धान की फसल बर्बाद हो गई। कई बार अनुरोध करने के बाद भी उनके यहां के राजस्व लेखपाल ने उचित पहल नहीं की। इन लोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

खलीलाबाद ब्लाक के ग्राम पंचायत सिकरी के प्रधान एडवोकेट अनिल देव चौधरी के नेतृत्व में गांव की महिलाओं व पुरुषों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। इन लोगों ने कहा कि उनके यहां के किसानों की धान की फसल कठिनइयां नदी के पानी से डूबकर बर्बाद हो गई है। करीब एक माह पूर्व इसकी जानकारी उनके यहां के राजस्व लेखपाल भारत भूषण यादव को दी गई थी। लेखपाल ने अब तक उचित पहल नहीं की। डीएम ने आश्वासन दिया लेखपालों की टीम गठित कर सर्वे कराया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने वालों में सोनिया चौहान, राजेश चौहान, गीता चौहान, मीरा चौहान, बसंती चौहान, पार्वती चौहान, सुलेखा चौहान, हदीशुन्निशा, सैमुन्निशा सहित तमाम लोग शामिल रहे। दो माह में गांव की जलनिकासी की समस्या को दूर करें प्रशासन

संतकबीर नगर : मेंहदावल ब्लाक के बिसौवा गांव में जलनिकासी के मामले में प्रयागराज हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी को आदेश जारी किया है। न्यायालय ने कहा है कि दो माह के भीतर जलनिकासी की समस्या को दूर कर न्यायालय को अवगत कराएं। कोर्ट के इस निर्णय से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

पीडब्ल्यूडी विभाग ने मेंहदावल से धानी तक सड़क का निर्माण एक वर्ष पूर्व करवाया था। यह सड़क बिसौवा गांव होते हुए गई है। मार्ग के निर्माण के दौरान गांव के सार्वजनिक नाली की भूमि को भी सड़क निर्माण में ले लिया गया था। इससे गांव के कई लोगों के घरों की जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो गई थी। गांव के शरदेंदु कुमार पांडेय, राजू मौर्य, रामसेवक विश्वकर्मा, रमेशकांत पांडेय, बाबूलाल समेत अनेक लोगों ने एसडीएम, जिलाधिकारी व पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के पास समस्या सुनाई लेकिन किसी ने समस्या का समाधान नहीं किया। इस पर शरदेंदु कुमार पांडेय ने अधिवक्ता बलराम मिश्र के माध्यम से प्रयागराज हाईकोर्ट में एक रिट दाखिल की। न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय ने डीएम को आदेश जारी करके दो माह के भीतर इस गांव की जलनिकासी की समस्या को दूर करने को कहा है। इसके साथ ही न्यायालय को अवगत कराने को कहा है।

chat bot
आपका साथी