अंतिम दिन भी हुए चुनावी चकल्लस

संतकबीर नगर : मेहदावल विधानसभा में चुनाव को लेकर रोमांच पूरे चरम पर है। मतदान के एक दिन पहले चौराहों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 10:50 PM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 10:50 PM (IST)
अंतिम दिन भी हुए चुनावी चकल्लस
अंतिम दिन भी हुए चुनावी चकल्लस

संतकबीर नगर : मेहदावल विधानसभा में चुनाव को लेकर रोमांच पूरे चरम पर है। मतदान के एक दिन पहले चौराहों पर समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा तथा सभी अपने-अपने प्रत्याशी को बेहतर बताने के साथ साथ विकास का एजेंडा परोस रहे हैं। खास बात तो चौराहों पर चाय की दुकानों आदि पर सामने आ रही है जहां अपने नेताओं का पक्ष रखने के लिए समर्थकों ने मोर्चा संभाल लिया है। मेहदावल के प्रमुख चौराहों पर अब सुबह आठ बजे से लेकर रात 9 बजे तक बस चुनाव की ही चर्चा हो रही है लोग अपने अपने प्रत्याशी को ही जीत का प्रबल दावेदार मान रहे है। जिस प्रत्याशी के लिए पिछला चुनाव ठीक नहीं रहा उस प्रत्याशी के समर्थक भी तमाम तरीके के समीकरण गिना कर जीत के दावे कर रहे है। चाय की चुस्कियों पर सरकार का गठन हो रहा है। क्षेत्र के तमाम मुद्दे आज सामने आ रहे है जिसमें बेरोजगारी, विकास और कानून व्यवस्था प्रमुख है लोग सरकार से सबसे ज्यादा उम्मीद भी इसी सब मुद्दों को लेकर कर रहे हैं। मेहदावल के सांथा, धर्म¨सहवा, बेलहर, लोहरौली, टडवरिया चौराहा, रोडवेज तिराहा आदि स्थानों पर चुनावी पुलाव पूरा दिन पकता रहा।

chat bot
आपका साथी