मातारानी की महाआरती, लगा छप्पन भोग

सर्वमंगला समय माता मंदिर में शनिवार की शाम महाआरती हुई। काशी के आचार्यों ने वैदिक मंत्रोारण से पूजन कराकर आरती कराया। श्रदालुओं ने जयघोष से मातारानी की आरती उतारी। घंटा व जयघोष से समूचा वातावरण भक्तिमय बना रहा। समय महरानी ट्रस्ट के सदस्यों मंदिर व पूजा पंडाल में पूजन किया गया। इसके पश्चात आचार्य डा. रामसुभग ओझा मुख्य ट्रस्टी अमरनाथ रुंगटा आदि ने आचार्यजनों के दिशा निर्देशन में पूजन कराया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 11:03 PM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 11:03 PM (IST)
मातारानी की महाआरती, लगा छप्पन भोग
मातारानी की महाआरती, लगा छप्पन भोग

संतकबीर नगर : सर्वमंगला समय माता मंदिर में शनिवार की शाम महाआरती हुई। काशी के आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजन कराकर आरती कराया। श्रदालुओं ने जयघोष से मातारानी की आरती उतारी। घंटा व जयघोष से समूचा वातावरण भक्तिमय बना रहा।

समय महरानी ट्रस्ट के सदस्यों मंदिर व पूजा पंडाल में पूजन किया गया। इसके पश्चात आचार्य डा. रामसुभग ओझा, मुख्य ट्रस्टी अमरनाथ रुंगटा आदि ने आचार्यजनों के दिशा निर्देशन में पूजन कराया। सप्तमी पर छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। महाआरती में राज्यमंत्री श्रीराम चौहान, सांसद प्रवीन निषाद, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता शामिल हुए।

--------

एलइडी पर देखा प्रसारण

-कार्यक्रम की सजीव प्रसारण के लिए जगह-जगह एलइडी डिस्प्ले पर किया गया। मंदिर परिसर, बाहर सड़क के साथ सात स्थानों पर जमघट लगी।

एनसीसी व स्काउट गाइड के विद्यार्थी के साथ पुलिस प्रशासन, समिति के सदस्य व सेवाधार, भक्त सेवा भाव से जुटे रहे।

----------

जयघोष से मातारानी की उतारी आरती

- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन, श्रवण कुमार अग्रहरि एडवोकेट, सुधीर जैन, शिवकुमार यादव, संतोष गुप्ता, विकास गुप्ता, विवेक छापड़यिा, पूर्व चेयरमैन जगत जायसवाल, पवनमोदवाल, दीपक विश्वकर्मा, दिनेश कसौधन, विजय गुप्ता, सुनील गुप्ता, संतराम वर्मा, देवेंद्र मिश्रा, सूर्यभान सिंह, सोनू राय, धर्मेंद्र मोदनवाल ,प्रदीप मोदनवाल ,शोभित श्रीवास्तव, सचिवेश श्रीवास्तव,गोलू वर्मा, जैकी वर्मा, रवि वर्मा, संगम आदि ने आरती की।

--------

- प्रसाद वितरण- महानवमी सोमवार शाम 6.30 बजे

-महा भंडारा - विजयादशमी, मंगलवार सुबह 10 बजे से

chat bot
आपका साथी