कई जनपदों में फैलाया था केरोसिन का काला कारोबार

केरोसिन तेल की कालाबाजारी के मामले में वांछित नीरज गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को सुकून मिला है क्योंकि तीन बड़ी बरामदगी के बाद उस पर मुकदमा तो दर्ज हुआ लेकिन पुलिस हाथ डालने से घबराती रही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 10:30 PM (IST)
कई जनपदों में फैलाया था केरोसिन का काला कारोबार
कई जनपदों में फैलाया था केरोसिन का काला कारोबार

संत कबीर नगर: केरोसिन तेल की कालाबाजारी के मामले में वांछित नीरज गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को सुकून मिला है, क्योंकि तीन बड़ी बरामदगी के बाद उस पर मुकदमा तो दर्ज हुआ लेकिन पुलिस हाथ डालने से घबराती रही। एसटीएफ जांच में नीरज की संलिप्तता उजागर होने के बाद पुलिस पर दबाव बढ़ा तो मेंहदावल पुलिस ने शुक्रवार को उसे नंदौर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसको संरक्षण देने वाले कुछ सफेदपोश नेता उसके बचाव को लेकर हाथ-पांव मारते दिखे लेकिन पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। 2016 में मेंहदावल के एसओ रहे सुधीर कुमार सिंह ने लगभग 6700 लीटर अवैध केरोसिन तेल पकड़ा था, जिसके बाद पहली बार नीरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। इस मामले में आरडी सैनिक तेल भंडार पर निलंबन की कार्रवाई हुई। 2018 में स्वाट टीम ने 3400 लीटर तेल खलीलाबाद के औद्योगिक क्षेत्र से पकड़ा था जिसमें नीरज की संलिप्तता उजागर होने के बाद उसपर मुकदमा दर्ज हुआ। 2019 में मेंहदावल पुलिस ने सांडे पुल के पास से 2410 लीटर तेल पकड़ा। जांच हुई तो यह तेल भी नीरज गुप्ता का ही पाया गया। मेंहदावल में दो व खलीलाबाद कोतवाली में एक मुकदमा कालाबाजारी का नीरज पर दर्ज था।

chat bot
आपका साथी