खाद्य विभाग की टीम ने लिए चार नमूने

संतकबीर नगर: खाद्य विभाग की टीम ने सोमवार को भी कइयों जगह दबिश डाली। इस टीम ने कुल चार सैंपल लिए। खर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 11:06 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 11:06 PM (IST)
खाद्य विभाग की टीम ने लिए चार नमूने
खाद्य विभाग की टीम ने लिए चार नमूने

संतकबीर नगर: खाद्य विभाग की टीम ने सोमवार को भी कइयों जगह दबिश डाली। इस टीम ने कुल चार सैंपल लिए। खराब खाद्य सामग्रियों को मौके पर नष्ट करवाया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी(एफएसओ)राजमणि प्रजापति व धर्मराज शुक्ल ने लेडुआ-महुआ के पास स्थित मो. फैयाज पुत्र सादिक अली की दुकान से फेन व रस्क का नमूना लिया तथा नंदौर स्थित प्रेमचंद्र पुत्र रूदल की दुकान में रखी खराब गुणवत्ता वाली 20 किलो बूंदी के लड्डू को जब्त कर इसे नष्ट कर दिया।

इसके अलावा एफएसओ धर्मराज शुक्ल ने इस दिन सांथा के पास स्थित मनोज पाण्डेय पुत्र फूलचंद्र की दुकान से छेना मिठाई व एफएसओ विनोद कुमार ने इसी स्थान पर स्थित ईश्वर चंद्र पुत्र चुन्नीलाल की दुकान से नमकीन का सैंपल लिया। इसके अलावा बर्फी व लड्डू की गुणवत्ता खराब मिलने पर नष्ट करवा दिया। अभिहित अधिकारी(डीओ)मंजूषा ¨सह ने यह जानकारी देते हुए कहाकि दिवाली पर्व पर मिलावटी सामान पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए शासन का निर्देश आया हुआ है। इस पर दबिश डाली जा रही है।

------------------------

chat bot
आपका साथी