बेटियों ने बढ़ाया मान,पिछले साल का तोड़ा रिकार्ड

हाईस्कूल में 88.3 व इंटरमीडिएट में 84.12 रहा बेटियों का परिणाम -पिछले वर्ष से हाईस्कूल में 5.81 व इंटरमीडिएट में 11.12 फीसद की बनाई बढ़त

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 06:42 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 06:42 PM (IST)
बेटियों ने बढ़ाया मान,पिछले साल का तोड़ा रिकार्ड
बेटियों ने बढ़ाया मान,पिछले साल का तोड़ा रिकार्ड

संत कबीरनगर :

माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में बेटियों ने जज्बा दिखाया। जिले में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बालिकाओं ने आगे बढ़कर जिले व परिवार का नाम रोशन किया। हाईस्कूल में बालिकाओं की सफलता 79.49 फीसद से 5.81 फीसदी बढ़कर 85.30 पर पहुंच गया। वहीं इंटरमीडिएट में भी 66.93 बढ़कर 78.05 पर पहुंचा। जो पिछले साल से 11.12 फीसदी अधिक है।

हाईस्कूल में 13950 पंजीकृत बालिकाओं में 12810 ने परीक्षा दी इसमें 11277 यानी कुल 88.33 फीसद उत्तीर्ण हुए। जबकि पंजीकृत 15836 बालकों में 13817 परीक्षा में शामिल हुए और 11436 उत्तीर्ण रहे। बालकों की सफलता का प्रतिशत हाईस्कूल में 82.77 रहा और बालिकाओं का 85.3 रहा। इंटरमीडिएट में 10997 पंजीकृत बालिकाओं में 10286 ने परीक्षा दी और 8653 यानी कुल 84.12 फीसद उत्तीर्ण हुईं। जबकि 14227 पंजीकृत बालकों में 12631 ने परीक्षा दी। 9234 पास हुए इनका प्रतिशत 73.11 रहा।

-

यह है वर्तमान और पूर्व का रिकार्ड

वर्ष फीसद परिणाम हाईस्कूल इंटरमीडिएट

2020 85.30 78.05

2019 79.49 66.93

2018 74.18 66.49

2017 89.68 81.68

--

chat bot
आपका साथी