20 दिनों में पूरा करें जिला कारागार का निर्माण : डीएम

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने शुक्रवार को जिले के निर्माणाधीन जिला कारागार का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 11:24 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:13 AM (IST)
20 दिनों में पूरा करें जिला कारागार का निर्माण : डीएम
20 दिनों में पूरा करें जिला कारागार का निर्माण : डीएम

संत कबीरनगर : जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने शुक्रवार को जिले के निर्माणाधीन जिला कारागार का निरीक्षण किया। वहां उन्हें गड़बड़ी मिली। अधिकांश कार्य अधूरे मिलने को लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था के जिम्मेदारों को 20 दिन के अंदर हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

सुबह करीब नौ बजे जिलाधिकारी निर्माणाधीन जिला कारागार के निर्माण की प्रगति देखने के लिए पहुंचीं। यहां गार्ड ट्रैक, सीवर ट्रीटमेंट प्लान व सड़क निर्माण का कार्य अधूरा मिला। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए राजकीय निर्माण निगम के जनरल मैनेजर (जीएम) एनएन त्रिपाठी को सख्त निर्देश देते हुए 20 दिनों के अंदर कार्य पूरा नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। डीएम ने कहा कि जिला जेल के अविलंब निर्माण को लेकर शासन स्तर से समीक्षा की जा रही है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 2015 से निर्माण कार्य आरंभ होने के बाद अब तक पूरा नहीं हो पाने को उन्होंने लापरवाही का नमूना बताया। इस दौरान एसपी ब्रजेश सिंह, अजीत कुमार, कार्यदायी संस्था के अवर अभियंता ओपी मिश्र समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी