कलाकारों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता

भोजपुरी फिल्म गोरखपुरिया रंगबाज की शूटिग रविवार को जिले के एक होटल में आरंभ हुई। खलीलाबाद के सदर विधायक जय चौबे और सूर्या ग्रुप के निदेशक डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलन और फीता काटकर फिल्म के शूटिग का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 10:50 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 10:50 PM (IST)
कलाकारों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता
कलाकारों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता

जासं, संत कबीरनगर: भोजपुरी फिल्म गोरखपुरिया रंगबाज की शूटिग रविवार को जिले के एक होटल में आरंभ हुई। खलीलाबाद के सदर विधायक जय चौबे और सूर्या ग्रुप के निदेशक डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलन और फीता काटकर फिल्म के शूटिग का उद्घाटन किया।

विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे और डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि कलाकारों को प्रोत्साहन की आवश्यकता होगी। ग्रामीण क्षेत्र में भी फिल्मों के बनने से युवाओं को अभिनय का अवसर प्राप्त होगा। फिल्म में संतकबीरनगर के कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी राघवेंद्र पांडेय भी अभिनेता हैं। मशहूर फिल्म अभिनेत्री शगुन भी इसमें शामिल हैं। खास बात है कि फिल्म की पूरी शूटिग संतकबीरनगर जिले में ही की जाएगी। मौके पर अवधेश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष गजेंद्र पांडे, राघवेंद्र पांडे, दयाराम कनौजिया, सौरभ सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी