प्याज की कालाबाजारी पर दर्ज होगा मुकदमा: एसडीएम

प्याज की बढ़ती कीमत को लेकर एवं कालाबाजारी रोकने के लिए बुधवार को मेंहदावल एसडीएम प्रेम प्रकाश अंजोर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मीरा राय व थानाध्यक्ष रविद्र कुमार गौतम ने छापेमारी की। सब्जी की दुकानों व गोदामों में स्टाक की जानकारी ली। छोपमारी किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 10:44 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 10:44 PM (IST)
प्याज की कालाबाजारी पर दर्ज होगा मुकदमा: एसडीएम
प्याज की कालाबाजारी पर दर्ज होगा मुकदमा: एसडीएम

संतकबीर नगर: प्याज की बढ़ती कीमत को लेकर एवं कालाबाजारी रोकने के लिए बुधवार को मेंहदावल एसडीएम प्रेम प्रकाश अंजोर, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मीरा राय व थानाध्यक्ष रविद्र कुमार गौतम ने छापेमारी की। सब्जी की दुकानों व गोदामों में स्टाक की जानकारी ली। छोपमारी किया। कहीं भी प्याज का अवैध भंडारण नहीं मिला। चौक बाजार, सब्जी मंडी, राडवेज तिराहा आदि स्थानों पर जांच के बाद एसडीएम ने चेतावनी दी।

उन्होंने कहा कि अगर प्याज की कालाबाजारी की सूचना मिली तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।

एसडीएम प्रेम प्रकाश अंजोर टीम के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मेंहदावल पहुंचे। यहां निरीक्षण करके छात्राओं ने उनकी समस्याओं को जाना। त्वरित निदान के लिए वार्डेन को निर्देशित किया। विद्यालय में बने भोजन को चखकर संतोष जताया।

chat bot
आपका साथी