बचाव ही कैंसर का उपाय

क्षेत्र के जनता इंटर कालेज बसडीला में शनिवार को तेजी फाउंडेशन के बैनर तले कैंसर रोग के बचाव संबंधित जानकारी को दी गई। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि कैंसर से डरने की आवश्यकता नहीं बल्कि बचाव का उपाय ही निदान है। आज लोगों में जिस तरह से बीमारी फैल रहा है। उसका मुख्य कारण हमारा दिनचर्या व खान पान है। इससे बचने के लिए हम सभी को खुले स्थानों पर बिकने वाले खाद्य पदार्थ से दूर रहना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:53 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:53 PM (IST)
बचाव ही कैंसर का उपाय
बचाव ही कैंसर का उपाय

सेमरियावां: क्षेत्र के जनता इंटर कालेज बसडीला में शनिवार को तेजी फाउंडेशन के बैनर तले कैंसर रोग के बचाव संबंधित जानकारी को दी गई।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि कैंसर से डरने की आवश्यकता नहीं बल्कि बचाव का उपाय ही निदान है। आज लोगों में जिस तरह से बीमारी फैल रहा है। उसका मुख्य कारण हमारा दिनचर्या व खान पान है। इससे बचने के लिए हम सभी को खुले स्थानों पर बिकने वाले खाद्य पदार्थ से दूर रहना होगा। समय समय पर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराएं। नशा करने से परहेज करें। यदि किसी को शरीरिक कोई बदलाव दिखे तो तत्काल चिकित्सक से संपर्क कर उपचार कराएं। जिसमें देरी घातक हो सकता है।

इस मौके पर प्रधानाचार्य मुहम्मद रफीक, मजहर हुसैन, मोहम्मद इलियास, मोहमद नसीम, युवा संघर्ष समिति के संयोजक रिजवान मुनीर, अबूजर चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी