परिषदीय विद्यालयों में बनेंगे 1284 बूथ

संतकबीर नगर : विधानसभा क्षेत्र में जनपद के तीनों विधान सभा में मतदेय स्थलों पर 1362 बूथ बनाए गए ह

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 11:06 PM (IST)
परिषदीय विद्यालयों में बनेंगे 1284 बूथ
परिषदीय विद्यालयों में बनेंगे 1284 बूथ

संतकबीर नगर :

विधानसभा क्षेत्र में जनपद के तीनों विधान सभा में मतदेय स्थलों पर 1362 बूथ बनाए गए हैं।

इसमें सर्वाधिक 1284 बूथ परिषदीय विद्यालय में स्थापित है।

लोक सभा चुनाव से इस बार 16 बूथ बढ़ गए हैं। बूथों पर रैंप, पेयजल, शौचालय, संपर्क मार्ग, प्रकाश आदि की व्यवस्था बनाई गई है। दर्जन भर विद्यालयों पर दिव्यांगों के लिए जहां समस्या है वहीं कई स्थानों पर बिजली का अभाव बना हुआ है।

विधान सभा सामान्य निर्वाचन को देखते हुए शिक्षा विभाग चौकस है। बूथ बनने वाले विद्यालयों में रैंप व अन्य व्यवस्था दुरुस्त होने लगी है।

चुनाव में परिषदीय विद्यालय के साथ मकतब मदरसा, इंटर कालेज, महाविद्यालय के साथ राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में बूथ स्थापित किए गए है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खंड शिक्षाधिकारियों को जिम्मेदारियां देकर कार्य कराएं गए। बूथ पर मतदाताओं की सुविधा का ख्याल रखते व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। बूथों पर साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था बनाई जा रही है। शौचालय, इंडिया मार्क हैंडपंप के साथ विद्युतीकरण आदि कार्य पूरा किया जा रहा है।

------------------

प्राथमिक व उच्च विद्यालय में बूथ

खलीलाबाद, धनघटा व मेहदावल विधान सभा क्षेत्र बूथ बने विद्यालय में मेहदावल में 98, सांथा ब्लाक में 123, सेमरियावां में 191, बेलहर में 82, खलीलाबाद 198, बघौली में 175, नाथनगर में 163, हैंसर बाजार में 171, पौली ब्लाक में 83 विद्यालय बूथ बने हुए हैं।

-------

पूर्व में 1268 बूथ

जनपद में पूर्व में 1268 बूथ परिषदीय विद्यालय में स्थापित किए गए थे। इसमें धनघटा विधानसभा में 408, मेहदावल में 511, खलीलाबाद में 460 विद्यालयों पर बूथ बने थे। 111 बूथ अलावा मदरसा, इंटर कालेज, महाविद्यालय के साथ राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में बूथ स्थापित किए गए थे। पूर्व के चुनावों में 40 फीसद से अधिक विद्यालयों में प्रकाश की अस्थाई व्यवस्था करनी पड़ी थी।

-------------------

प्रकाश व पेयजल व्यवस्था के निर्देश

निर्वाचन आयोग ने बूथों पर पेयजल, बिजली, प्रकाश, छाया की व्यवस्था अति शीघ्र करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए

जिम्मेदारी भी सौंपी है। इसमें कमी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश है। अभी अनेक बूथों पर मतदेय स्थल का नाम, क्रमांक आदि का उल्लेख नहीं किया जा सका है। पूर्व की संख्या दर्ज होने से भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

गजराज यादव

बेसिक शिक्षा अधिकारी

----------------

खामियां मिलने पर होगी कार्रवाई

बूथ बनने वाले विद्यालयों में समुचित व्यवस्था करने के लिए खंड शिक्षाधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। इसके लिए विभाग से धन भी स्वीकृत कराया गया था। लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। खामियां दूर हो रही है। बीईओ को जिम्मेदारी दी गई है। जहां भी कमी पाई जाएगी कार्रवाई की जाएगी।

-------

माध्यमिक विद्यालय में 19 बूथ

जनपद में 19 बूथ माध्यमिक विद्यालय में स्थापित किए गए है। यहां व्यवस्था दुरुस्त करके सूची जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक शिव कुमार ओझा ने बताया कि इक्का-दुक्का स्थान पर कुछ कमियां थी। उसे दूर कर ली गई है। मतदाताओं को कहीं से असुविधा न हो इसके लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। के साथ अधिकांश बूथ परिषद विद्यालय के है। इसमें दर्जनों स्थान पर रैँप बदहाल है।

chat bot
आपका साथी