क्षतिग्रस्त सड़क पर लगा पानी, आवागमन मुश्किल

संतकबीर नगर : बांसी मार्ग का हाल जागरण संवाददाता, सांथा : मरम्मत के अभाव में क्षेत्र की सड़कें बदहा

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 09:40 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 09:40 PM (IST)
क्षतिग्रस्त सड़क पर लगा पानी, आवागमन मुश्किल

संतकबीर नगर : बांसी मार्ग का हाल

जागरण संवाददाता, सांथा : मरम्मत के अभाव में क्षेत्र की सड़कें बदहाल है। बरसात में मार्ग पर जल जमाव होने से आवागमन में समस्या खड़ी हो गई है। मेहदावल सांथा मार्ग पर गनवरिया चौराहे के पास सड़क टूट गई है जिसमें पूरे वर्ष पानी भरा रहता है इससे आने जाने में लोगों को तमाम परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। क्षेत्रीय निवासियों ने सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

मेहदावल से गनवरिया चौराहा होकर बांसी की तरफ जाने वाली सड़क का निर्माण छह वर्ष पूर्व पूरा होने के बाद ही गनवरिया चौराहे के पास सड़क खराब होने लगी थी। यहा जल निकासी के लिए नाली नहीं होने के कारण दुकानों का पानी सड़क पर ही गिरता है जिससे पूरे वर्ष जलजमाव रहता है। यही हालत ब्लाक के सामने भी है। तहसील क्षेत्र से बांसी और शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर तथा नेपाल के सीमावर्ती गांवों को जाने के लिए प्रमुख मार्ग पर परिवहन निगम की बस सेवा भी चलती है। यात्रियों को गाड़ी पकड़ने के लिए भी चौराहे पर ठहरने के लिए कोई स्थान नहीं है। सड़क तलैया बन जाने से लोगों को टेम्पो अथवा अन्य साधन पकड़ने के लिए भी कीचड़ में घुसना पड़ता है। क्षेत्रीय निवासी विनोद चौबे, अर¨वद कुमार, दीपक कन्नौजिया, रामनेवास, विनोद कुमार, आशीष, संतोष कुमार, नियाज, मोहम्मद अयूब, इरफान अहमद, मोहम्मद रफीक आदि ने लोक निर्माण विभाग से गनवरिया चौराहे से लेकर धोबहा तक के बीच सड़क का निर्माण कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी