चलने लायक नहीं रह गया मेहदावल-धर्म¨सहवा मार्ग

मेहदावल : आवागमन की सुविधा के लिए सड़कों को चाकचौबंद कराने का सरकारी दावा सांथा ब्लाक क्षेत्र में अस

By Edited By: Publish:Thu, 28 Apr 2016 01:09 AM (IST) Updated:Thu, 28 Apr 2016 01:09 AM (IST)
चलने लायक नहीं रह गया मेहदावल-धर्म¨सहवा मार्ग

मेहदावल : आवागमन की सुविधा के लिए सड़कों को चाकचौबंद कराने का सरकारी दावा सांथा ब्लाक क्षेत्र में असफल साबित हो रहा है। यहां आधा दर्जन से अधिक मुख्य मार्ग बुरी तरह से ध्वस्त होकर चलने लायक नहीं रह गए हैं तो वहीं जलजमाव के कारण कुछ सड़कों पर गंदगी के बीच चलने की मजबूरी बन गई है। क्षेत्रीय निवासियों ने जिलाधिकारी से सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की है।

ध्वस्त सड़कों को लेकर धर्म¨सहवा क्षेत्र में खासी समस्या हो रही है। बौरब्यास से धर्म¨सहवा मार्ग बुरी तरह से उखड़ गया है जिससे आए दिन गाड़ियों के फंसने से जाम की समस्या सामने आ रही है। यहां नाली नहीं होने से साल भर सड़क पर गंदा पानी जमा रहता है। इसी प्रकार निघुरी पसाई मार्ग गडढों में तब्दील हो गया है। गोइठहा से रमवापुर समेत दर्जन भर गांवों के निवासियों को बेलहर तक जाने के लिए बनी सड़क तो चार वर्ष से ध्वस्त पड़ी है। बौरब्यास से धर्म¨सहवा मार्ग तो पूरी तरह खत्म ही हो चुका है यहां दो से तीन फीट गहरे कीचड़ से होकर लोगों को गुजरना पड़ रहा है। राजेडीहा से लेकर धर्म¨सहवा कस्बे को पहुंचने वाली सड़क आधी लंबाई में खड़ंजे से भी बदतर हो चुकी है। प्रतापपुर से करहना, लोहरसन से बनखोरिया मार्ग की भी दशा कुछ इससे अलग नहीं है। लेकिन फिर भी विकास महकमा आंख बंद किये हुए है जिससे लोगों को काफी असुविधा हो रही है।

chat bot
आपका साथी