आठ सौ असहले जमा, चार हजार से अधिक पाबंद

धनघटा: तहसील के महुली व धनघटा थाना क्षेत्र मे शांति पूर्ण प निष्पक्ष जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत

By Edited By: Publish:Tue, 06 Oct 2015 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2015 11:27 PM (IST)
आठ सौ असहले जमा, चार हजार से अधिक पाबंद

धनघटा: तहसील के महुली व धनघटा थाना क्षेत्र मे शांति पूर्ण प निष्पक्ष जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत चुनाव को संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी व एसपी ने महुली थाना धनघटा व तहसील पर पहुंच कर चुनाव की स्थिति का जायजा लिया तथा मातहतो को चुनाव संबंधी सख्त निर्देश दिया। अधिकारियों ने कहा कि अगर कोई पुलिस व राजस्व कर्मी चुनाव संबंधी क्रिया कलापो संदिग्ध पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

धनधटा तहसील मुख्यालय पर चुनाव का जायजा लेने आए डीएम डा. सरोज कुमार व एसपी दीपक कुमार भट्ट ने कहा कि क्षेत्र मे तीसरे व चौथे चरण मे चुनाव होना है। इसके लिए थानेदार असलहाधारी लोगो से संपर्क कर उनके असलहे जमा करवाने का काम तेजी से करे अभी तक महुली मे 800 में से 500 असलहे जमा कराए गए है तथा दो हजार लोगों को पाबंद करने की कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार धनघटा मे 493 लाईसेंसधारी है लेकिन अभी तक 269 असलहे जमा करवाए जा चुके है। क्षेत्र में शांति पूर्ण भय मुक्त ,तथा निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता है। हमे इसके प्रति गंभीर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनो चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए संबंधित लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना सुनिश्चित करे। किसी भी प्रकार की लापरवाही वर्दाश्त नही की जाएगी। इसके अलावा उन्होने एसडीएम को चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसडीएम सतीश तिवारी, तहसीलदार राजेश गुप्ता,आर के पांडेय, हंजल अंसारी, ब्रजेश ¨सह यादव आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी