फोटो-जल जमाव की समस्या से नहीं निजात
संत कबीर नगर : धनघटा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोलनापुर में जल निकासी का प्रबंध न होने से जल ...और पढ़ें

संत कबीर नगर :
धनघटा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोलनापुर में जल निकासी का प्रबंध न होने से जल जमाव की समस्या बरकरार है। जगह-जगह जल जमाव से ग्रामीणों को दुर्गति झेलनी पड़ रही है। शिकायत के बाद नाली का निर्माण न कराए जाने से ग्रामीणों में नाराजगी है।
ग्राम मोलनापुर में जल निकासी व्यवस्था लचर है। ग्राम पंचायत में शामिल राजस्व गांव चकमहुआ को वर्तमान में समग्र गांव का दर्जा दिया गया है। इस नाते ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि अब गांव का समग्र विकास होने के साथ आवागमन की सुविधा होगी। ग्रामीणों की मंशा पर पानी उस समय फिर गया, जब गांव का विकास केवल दिखावा बन कर रह गया है। जब से इस गांव का चयन समग्र विकास योजना के तहत किया गया है, तब से अब तक सफाई कर्मी झांकने नहीं आया। इससे गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। घरों का पानी सड़क पर पसरने से संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। इस बाबत पूछने पर ग्राम प्रधान प्रहलाद गुप्ता ने बताया कि सफाई कर्मी के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को पिछले महीने लिखित पत्र दे कर सूचित किया गया, लेकिन अब तक सफाई कर्मी की तैनाती नही की गई।
-

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।