शौचालय की सुविधा नहीं, सड़क बदहाल

संत कबीर नगर : सांथा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम निघुरी के टोला केवटलिया में मूलभूत सुविधाओं का अभ

By Edited By: Publish:Sun, 26 Oct 2014 10:26 PM (IST) Updated:Sun, 26 Oct 2014 10:26 PM (IST)
शौचालय की सुविधा  नहीं, सड़क बदहाल

संत कबीर नगर :

सांथा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम निघुरी के टोला केवटलिया में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। गांव में अभी तक न तो विद्युतीकरण हो पाया है और न ही रास्ता और शौचालय ही बन सके हैं। गांव में जाने के लिए रास्ते पर गंदगी से राह चलना दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में विद्युतीकरण व मार्ग निर्माण कराने की मांग की है।

ग्राम निघुरी के केवटलिया मोहल्ले का अभी तक विद्युतीकरण नहीं कराया गया है, जिससे लोग ढिबरी की रोशनी में रह रहे हैं। नाली के अभाव में घरों का पानी सड़क पर ही पसरा रहता है। कई बार मांग करने के बाद शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है। नतीजा है कि मुख्य रास्ते के किनारे गंदगी की भरमार हो गई है। इससे सुरक्षा के प्रति चिंता व्याप्त रहती है। साथ ही संक्रामक रोगों की आशंका भी रहती है। ग्राम निवासी बैजनाथ निषाद, हीरालाल, सुनील निषाद, टिकोरी राम, सद्दाम हुसेन, राजेश कुमार, राधेश्याम निषाद, रामनरेश, गंगाराम, जयंत्री निषाद, बाबूराम निषाद, अवधराम ने प्रशासन से शौचालय का निर्माण करवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी