खाते से 22 हजार रुपए की फर्जी निकासी

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 10:31 PM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 10:31 PM (IST)
खाते से 22 हजार रुपए की फर्जी निकासी

संत कबीर नगर : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दुघरा निवासी एक व्यक्ति के खाते से फर्जीवाड़ा करके 22 हजार रुपए एटीएम के द्वारा निकालने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा को दिए गये शिकायती पत्र में दुघरा निवासी अनूप चंद्र पुत्र रामनरायण ने बताया कि विकास भवन स्थित भारतीय स्टेट बैंक में उनका बचत खाता है। गत रविवार को वह भारतीय स्टेट बैंक के कृषि शाखा पर लगे एटीएम से रुपए निकालने गये हुए थे। उसे समय खाते कुल 29 हजार 663 रुपए मौजूद था। चार हजार पांच सौ रुपए निकालने के लिए जब एटीएम का प्रयोग किया गया तो रुपया नही निकला । इसी दौरान दो युवक आए और एटीएम में पैसा न रहने व बगल वाले एटीएम में पैसा होने की बात कहीं। बगल में स्थित जब दूसरे एटीएम में रुपए निकालने कर प्रयास किया गया तो बटन काम न करने के कारण रुपए नही निकल सका। पुन जब पहले एटीएम में पैसा निकालने के लिए गया तो पता चला कि खाते से 22 हजार रुपए की निकासी की जा चुकी है। इससे यह प्रतीत होता है कि उक्त दोनों युवकों ने फर्जी तरीके से हमारे खाते से रुपए निकाल लिए है। पीड़ित ने सीसी कैमरे के फुटेज से जांच कर उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी