कटान रोकने में नाकामी, दहशत में तटवर्ती ग्रामीण

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 10:30 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 10:30 PM (IST)
कटान रोकने में नाकामी, दहशत में तटवर्ती ग्रामीण

संत कबीर नगर : तहसील क्षेत्र के रामुपर मकदुम पुर बांध पर घाघरा की कटान तेज हो गई है। बाढ़ खंड कटान रोकने के लिए भरसक प्रयास तो कर रहा है, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है। इससे तटवर्ती ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर बंधा कटा तो घर व खेती से फिर हाथ धोना पड़ेगा।

तटवर्ती ग्रामीण राम बदन, किशुन लाल, राम पत, प्रभुनाथ, आद्या प्रसाद, रमांकांत, आलोक कुमार, नाटे, शंकर, श्री चंद ने बताया कि बाढ़ बचाव की तैयारी में ईमानदारी से काम नहीं किया गया तो तबाही फिर मचेगी। ग्रामीणों का कहना है कि तीन दिन तक बोरी डाला गया था, वह सोमवार की रात नदी की धारा में बह गया, और कटान बंधे की तरफ बढ़ने लगी।

इस संबंध में पूछने पर बाढ़ खंड के सहायक अभियंता टीएन श्रीवास्तव ने बताया कि बंधे पर कटान को पूर्णतया रोक लिया गया है। अब कटान से बंधे को कोई खतरा नही है। रोड़ा भरी बोरी अब भी डाला जा रहा है।

chat bot
आपका साथी