बेकार साबित हो रहे ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 10:28 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 10:28 PM (IST)
बेकार साबित हो रहे ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र

संत कबीर नगर : ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की हालत आजकल खराब हो गई है। यहां प्रसूता महिलाओं को किसी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं है। अधिकांश स्वास्थ्य केंद्र हमेशा बंद रहते हैं।

तहसील क्षेत्र के हास डाड़ी , मड़पौना, बकौली, रामपुर, शिव बखरी, डाड़े गाव, छपरा मगर्वी सहित दर्जनों गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित है। विडंबना इस बात की है कि अधिकतर स्वास्थ्य केंद्र या तो ढ़हने के कगार पर पहुंच गए हैं या एएनएम कभी केंद्र का ताला खोलने की जहमत ही नही उठाती। इससे महिलाओं को प्रसव की समस्या के समय या तो दूर जाना पड़ता है, या फिर गांव में ही प्रसव कराना उसकी मजबूरी होती है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस सोच के साथ केंद्रों की स्थापना सरकार ने करायी थी, उस पर पानी फिरने लगा है।

इस संबंध में पूछने पर सीएचसी मलौली के अधीक्षक डा. बीके शुक्ला ने बताया सेंटर पर किसी एएनएम के न जाने की शिकायत नहीं है। अगर इस तरह की शिकायत आएगी तो कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी