दंगल में दूसरे दिन भी पहलवानों ने दिखाया दमखम

लवानों से परिचय प्राप्त कर किया। रविवार को पहली कुश्ती मुन्नू पहलवान रुड़की और इरशाद पहलवान चन्दौसी के बीच हुई। जिसमें इरशाद पहलवान चन्दौसी ने जीत हासिल की। दूसरी कुश्ती राजा पहलवान बरेली और जुनैद पहलवान अलीगढ़ के बीच रही। दोनों के बीच चली जोर आजमाइश के बाद भी कोई किसी को चित नहीं कर पाया तो निर्णायक मंडल ने दोनों को बराबर घोषित किया। तीसरी कुश्ती राजू पहलवान लोनी दिल्ली और प्रशांत पहलवान दिल्ली

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 12:06 AM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 12:06 AM (IST)
दंगल में दूसरे दिन भी पहलवानों ने दिखाया दमखम
दंगल में दूसरे दिन भी पहलवानों ने दिखाया दमखम

सम्भल: सिरसी के हुजूम मेले में दूसरे दिन दंगल में दूसरे जनपदों के भी पहलवानों ने दमखम दिखाया। मशहूर पहलवानों के बीच रोमांचक मुकाबले देख हर कोई खुश नजर आया। रविवार को दंगल का शुभारंभ हकीम लुकमान सम्भली और फहीम सलमानी ने पहलवानों से परिचय प्राप्त कर किया। रविवार को पहली कुश्ती मुन्नू पहलवान रुड़की और इरशाद पहलवान चन्दौसी के बीच हुई जिसमें इरशाद पहलवान चन्दौसी ने जीत हासिल की। दूसरी कुश्ती राजा पहलवान बरेली और जुनैद पहलवान अलीगढ़ के बीच रही। दोनों के बीच चली जोर आजमाइश के बाद भी कोई किसी को चित नहीं कर पाया तो निर्णायक मंडल ने दोनों को बराबर घोषित किया। तीसरी कुश्ती राजू पहलवान लोनी दिल्ली और प्रशांत पहलवान दिल्ली के बीच रही जिसमें प्रशांत पहलवान विजयी रहे। चौथी कुश्ती भूरा पहलवान मेरठ और विनोद पहलवान के बीच रही। इसमें विनोद विजयी रहे। आखरी कुश्ती जगजीवन पहलवान इंदौर और वकार पहलवान अलीगढ़ के बीच रही। इसमें वकार विजयी रहे। दंगल में निर्णायक की भूमिका आरिफ प्रधान हसनपुर ने निभाई और कमेंट्री शहजाद पहलवान मुजफ्फरनगर ने की। दंगल में मेला प्रबंधक चौधरी उरूज आलम , चौधरी सीरत अली, मुर्सफ रजा, मुशाहिद रजा, इर्तजा अली, हसन, सय्यद मुन्ने, नसीमुल हसन आदि रहे।

chat bot
आपका साथी