सम्भल में पुलिस ने पकड़ा पशुओं से भरा ट्रक

सम्भल जिले में शनिवार को पशु तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पशुओं से भरा ट्रक जब्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 May 2019 11:51 AM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 11:51 AM (IST)
सम्भल में पुलिस ने पकड़ा पशुओं से भरा ट्रक
सम्भल में पुलिस ने पकड़ा पशुओं से भरा ट्रक

सम्भल: जिले में शनिवार को पशु तस्करी का मामला सामने आया है। हयातनगर थाना पुलिस ने चौधरी सराय पुलिस चौकी के समीप एक वाहन को रोका तो इस पर सवार सभी लोग भाग गए। वाहन से पुलिस ने 17 पशुओं को बरामद किया है। पशु राजस्थान से तस्करी करके लाए जा रहे थे। उधर, पुलिस ने फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

सम्भल में प्रतिबंधित पशुओं का कारोबार काफी फल-फूल रहा है। अलीगढ़ और राजस्थान के अलावा अन्य शहरों से पशु लाकर यहा पर बेचे जा रहे हैं। बड़ा धंधा होने के बाद भी पुलिस प्रशासन इसको रोकने में नाकाम है। यह हालात तब हैं जब प्रतिबंधित पशु कारोबारी पुलिस कर्मियों पर हमला करने से भी नहीं चूकते। कई दफा ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार को फिर कुछ यही नजारा देखने को मिला। पुलिस को सूचना मिली की अनूप शहर की ओर से पशुओं से भरा एक मिनी ट्रक आ रहा है। जिस पर खिरनी के पास हयातनगर थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर ली। संबंधित ट्रक को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो चालक ने स्पीड तेज कर दी। घबराए पुलिस कर्मियों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। बाद में पुलिस कर्मियों ने ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया। इस बीच मैसेज सम्भल कोतवाली पुलिस को भी कर दिया गया। पुलिस ने सम्भल में भी बैरीकेटिंग लगा दी। यहा पर भी चालक ने ट्रक को भगाने की को कोशिश की। जिस कारण एक ठेला भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने किसी तरह से ट्रक को रोककर कब्जे में ले लिया। मौके से हयातनगर की पुलिस ने एक आरोपित को दबोच लिया। जबकि अन्य आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक से करीब 17 पशुओं को बरामद किया है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी