जालसाजी कर एटीएम से निकाले 20 ह•ार रुपये

के गांव सिहोरी निवासी दुर्वेश शनिवार को बहजोई के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से रूपये निकालने गया। दुर्गेश ने अपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाया और पासवर्ड डालकर रुपये निकालने लगा7 एटीएम में पहले से दो लोग मौजूद थे। उसमें से एक ने मशीन का बटन दबा दिया। जिससे एटीएम से रूपये नहीं निकल सके। जब दुर्वेश ने उन लोगों से पूछा कि तुमने मशीन का बटन क्यों दबाया तो बो लोग कहने लगे कि एटीएम मशीन खराब है। दूसरे एटीएम से जाकर निकाल लो। जब वह दूसरे एटीएम पर पहुंचा तो उससे पहले रूपये निकलने का संदेश फोन पर आया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 12:42 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 12:42 AM (IST)
जालसाजी कर एटीएम  से निकाले 20 ह•ार रुपये
जालसाजी कर एटीएम से निकाले 20 ह•ार रुपये

पवांसा: बहजोई थाना क्षेत्र के गांव सिहोरी निवासी दुर्वेश शनिवार को बहजोई के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से रूपये निकालने गया। दुर्गेश ने अपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाया और पासवर्ड डालकर रुपये निकालने लगा। एटीएम में पहले से दो लोग मौजूद थे। उसमें से एक ने मशीन का बटन दबा दिया। जिससे एटीएम से रुपये नहीं निकल सके। जब दुर्वेश ने उन लोगों से पूछा कि तुमने मशीन का बटन क्यों दबाया तो वो लोग कहने लगे कि एटीएम मशीन खराब है। दूसरे एटीएम से जाकर निकाल लो। जब वह दूसरे एटीएम पर पहुंचा तो उससे पहले रुपये निकलने का संदेश फोन पर आया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।

chat bot
आपका साथी