संक्रमित अधिवक्ता के स्वजनों को किया गया क्वारंटाइन

चन्दौसी अधिवक्ता कोरोना संक्रमित आने के बाद मुहल्ले व साथी अधिवक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 12:29 AM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 06:07 AM (IST)
संक्रमित अधिवक्ता के स्वजनों को किया गया क्वारंटाइन
संक्रमित अधिवक्ता के स्वजनों को किया गया क्वारंटाइन

चन्दौसी: अधिवक्ता कोरोना संक्रमित आने के बाद मुहल्ले व साथी अधिवक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अधिवक्ता के घर पहुंचकर पत्नी, बच्चों सहित पांच लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया। सभी का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। अभी तक अधिवक्ता की दूसरी जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिली है।

नगर के गोलागंज निवासी एक अधिवक्ता को 24 जून को गले में दर्द होने पर वह इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गया। जहां से डॉक्टर ने कोरोना महामारी के चलते मेडिकल जांच के लिए अधिवक्ताओं को जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा अधिवक्ता की ट्रूनेट मशीन से जांच की तो वह जांच में अधिवक्ता में कोरोना संक्रमित के लक्षण पाए गए, लेकिन सही जांच के लिए गुरुवार को जिला अस्पताल के डॉक्टर ने अधिवक्ता का सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेज दिया। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम अधिवक्ता के घर पहुंची और पत्नी, बच्चों सहित पांच लोगों को मेडिकल जांच के लिए राधा गोविद कालेज में क्वारंटाइन किया गया। डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि ट्रूनेट मशीन द्वारा कोरोना संक्रमित निकलने पर अधिवक्ता के परिजनों को मेडिकल जांच के लिए राधा गोविद कालेज में क्वारंटाइन किया गया है। साथ ही अधिवक्ता की रिपोर्ट अगर दोबारा पॉजिटिव आती है तो मुहल्ले को हॉटस्पॉट घोषित किया जाएगा और संपर्क में आने वालों की तलाश की जाएगी।

chat bot
आपका साथी