बच्चों को दे दीन और दुनिया की तालीम: सैयद अमीन

सिरसी । रविवार को कस्बे के सराय सादक में चौधरी कल्लू खां के निवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 11:44 PM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 11:44 PM (IST)
बच्चों को दे दीन और दुनिया की तालीम: सैयद अमीन
बच्चों को दे दीन और दुनिया की तालीम: सैयद अमीन

सिरसी । रविवार को कस्बे के सराय सादक में चौधरी कल्लू खां के निवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां अल बरकात यूनिवर्सिटी के चांसलर सैयद अमीन मियां बरकाती ने कहा कि आज मुसलमानों में तालीम की बहुत कमी है। इसलिए हमें चाहिए कि आज अपने बच्चों को दीन और दुनिया दोनों का इल्म सिखाये। क्योंकि इल्म के बिना इंसान अंधा है। इल्म के जरीये से इंसान की पहचान होती है। इतना ही नहीं अच्छाई और बुराई में क्या फर्क है, इल्म से ही पता चलता हैं और इल्म न होने की वजह से मुस्लिम समाज में बुराईयां फैल रही है। इसलिए हमने नारा दिया आधी रोटी खाएंगे बच्चों को पढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि यूरोप के तमाम देश इल्म की रोशनी की वजह से दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके है। उन्होंने कहा कि समाज में जो बुराईयां फैल रही है वह कैंसर से कम नहीं है।

chat bot
आपका साथी