बैंकों में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने की चेकिग

चन्दौसी (सम्भल) त्योहारों के नजदीक आने से बैंकों में लेनदेन को लेकर भारी भीड़ हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 12:31 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 12:31 AM (IST)
बैंकों में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने की चेकिग
बैंकों में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने की चेकिग

चन्दौसी (सम्भल) : त्योहारों के नजदीक आने से बैंकों में लेनदेन को लेकर भारी भीड़ हो रही है। बैंकों में लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। सोमवार को बैंक में लोगों की सुरक्षा को लेकर कोतवाली पुलिस ने चेकिग की गई। पुलिस ने बैंक ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी रजिस्टर चेक किये। साथ ही बैंक में बैठे व टहलने वाले लोगों से पूछताछ की।

सोमवार को बैंकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा चेकिग अभियान को गति दी गई। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने नगर की सभी बैंकों में जाकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था परखी। ड्यूटी रजिस्टर चेक करके ड्यूटी पर तैनात गार्डों को बैंक के अन्दर व बाहर टहलने तथा हर आने जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखने को निर्देशित किया। साथ ही बैंक के अंदर मौजूद उपभोक्ताओं से लेनदेन करते समय सतर्कता बरतने की अपील की। इसके साथ ही एटीएम धारकों से अपना कार्ड किसी भी अनजान व्यक्ति के हाथों में न देने की अपील की। पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक, प्रथमा बैंक समेत कई बैंकों में चेकिग की।

chat bot
आपका साथी