कबड्डी पुरुष वर्ग में बनियाखेड़ा, महिला वर्ग में जुनावई ने मारी बाजी

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वाधान मेंजनपद स्तरीय पुरुष-महिला खुली ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन कुश्ती व कबडडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजयी प्रतिभागियों को जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। नगर के बड़ा फील्ड मैदान परिसर में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वाधान मेंजनपद स्तरीय पुरुष-महिला खुली ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी व कुश्ती का आयोजन किया गया। कबड्डी पुरुष वर्ग में विकास खण्ड बनियाखेड़ा ने प्रथम, सम्भल ने द्वितीय, कबड्डी महिला वर्ग में विकास खण्ड जुनावई ने प्रथम, बनियाखेड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Dec 2018 11:51 PM (IST) Updated:Sat, 08 Dec 2018 11:51 PM (IST)
कबड्डी पुरुष वर्ग में बनियाखेड़ा, महिला वर्ग में जुनावई ने मारी बाजी
कबड्डी पुरुष वर्ग में बनियाखेड़ा, महिला वर्ग में जुनावई ने मारी बाजी

बहजोई: युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वाधान में जनपद स्तरीय पुरुष-महिला खुली ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन कुश्ती व कबडडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजयी प्रतिभागियों को जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

नगर के बड़ा फील्ड मैदान परिसर में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वाधान म ेंजनपद स्तरीय पुरुष-महिला खुली ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी व कुश्ती का आयोजन किया गया। कबड्डी पुरुष वर्ग में विकास खण्ड बनियाखेड़ा ने प्रथम, सम्भल ने द्वितीय, कबड्डी महिला वर्ग में विकास खण्ड जुनावई ने प्रथम, बनियाखेड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कुश्ती महिला वर्ग 44 किलो मे शाइस्ता, कविता, सोनिया, 48 किलो में हिमानी, रामश्री, शिवांगी, 51 किलो में नीतू, ईशा चाहल, 55 किलो में पायल, ललिता, 60 किलो में मोनिका, मलिहा नवाज, काजल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग कुश्ती 50 किलो में चंद्रभान, राजेश, योगेश, 55 किलो में अंकित, प्रहलाद, हुकम सिहं, 60 किलो में संजय, सशील, चमन सिहं, 65 किलो में विश्व जीत, रहमान, भूपेंद्र, 70 किलो में वारिस, हिलाल, अंकुर शमर, 85 किलो में श्याम मोहन, शिवम ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेल प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण ¨सह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजेंद्र ¨सह, जय ¨सह, भोला ¨सह, अनिल कुमार, राजकुमारी, मुकेश, रंजीत, रामसेवक यादव, आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी