एकजुट होकर लड़ें जिला मुख्यालय की लड़ाई

संसू सरायतरीन जिला मुख्यालय को लेकर आयोजित बैठक में सम्भल वासियों से एकजुट रहने की अप

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 11:59 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 11:59 PM (IST)
एकजुट होकर लड़ें जिला मुख्यालय की लड़ाई
एकजुट होकर लड़ें जिला मुख्यालय की लड़ाई

संसू, सरायतरीन: जिला मुख्यालय को लेकर आयोजित बैठक में सम्भल वासियों से एकजुट रहने की अपील की गई, साथ ही प्रशासन पर राजनैतिक दबाव में काम करने का आरोप लगाया।

जिला मुख्यालय संघर्ष समिति की बैठक का आयोजन चौधरी सराय स्थित तरीन कैंपस में किया गया, जिसमें अधिवक्ताओं के साथ कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में मुशीर खान तरीन ने कहाकि हम लोग जिला मुख्यालय के लिए हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और हमें काफी हद तक सफलता भी मिल चुकी है। हम अदालत में मजबूत हैं, लेकिन हमारे साथ छलावा किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि सम्भल के लोगों को एकजुटता से आने की जरूरत है और यह हक की लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक पवांसा में मुख्यालय नहीं बन जाता। बैठक में वक्ताओं ने कहाकि जिले के प्रशासनिक अधिकारी राजनीतिक दबाव में आकर मुख्यालय के लिए बहजोई में जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया चला रहे हैं। जबकि न्यायालय की ओर से प्रदेश सरकार को जिले का स्थाई मुख्यालय पवांसा में तैयार कराने के निर्देश दिए थे। परन्तु मुख्यालय बहजोई में स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जो न्यायालय के आदेशों की अवहेलना हो रही है। वक्ताओं ने कहाकि जिला मुख्यालय में कोई भी प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकती है जब तक दोनों याचिकाओं का अंतिम निस्तारण नहीं हो जाता। इस दौरान बैठक में अब्दुल रहमान एडवोकेट, सरफराज नवाज एडवोकेट, मुशीर तरीन, वसीम अली खान एडवोकेट, फिरोज मसूदी, सैयद असलम, आफताब खान, रफीक मसूदी, शब्बू खान, जुनैद मलिक नासिर खान आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता वेद सत्य प्रकाश रस्तोगी व संचालन शरद चंद भारद्वाज ने किया।

chat bot
आपका साथी