पेट्रोल पंप खड़ा 12 लाख रुपये की दाल भरा कैंटर चोरी

जेएनएन चन्दौसी कोतवाली क्षेत्र में उड़द की दाल से भरा कैंटर गुरुवार की रात चोरी हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 06:01 AM (IST)
पेट्रोल पंप खड़ा 12 लाख रुपये की दाल भरा कैंटर चोरी
पेट्रोल पंप खड़ा 12 लाख रुपये की दाल भरा कैंटर चोरी

जेएनएन, चन्दौसी: कोतवाली क्षेत्र में उड़द की दाल से भरा कैंटर गुरुवार की रात चोरी हो गया। चालक कैंटर को एक पेट्रोल पंप पर खड़ा करके खाना खाने के लिए घर चला गया। जब वह वापस आया तो कैंटर गायब था। दाल की कीमत 12 लाख रुपये बताई जा रही थी। दाल चन्दौसी से बिजनौर जा रही थी। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।

चन्दौसी के स्टेशन रोड निवासी सुबोध कुमार गुप्ता दाल व्यापारी हैं। गुरुवार की रात वह कैंटर भरकर 12 लाख रुपये की उड़द की दाल बिजनौर भेज रहे थे। चन्दौसी के वीर सावरकर नगर कालोनी निवासी चंद्रपाल कैंटर लेकर जा रहा था। उसने खाना खाने के लिए कैंटर को बाइपास रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर खड़ा कर दिया और घर चला गया। खाना खाने के बाद वह रात में 1.30 बजे वापस लौटा तो कैंटर गायब था। यह देख वह दंग रह गया। इधर-उधर तलाश की लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला। सूचना पर दाल व्यापारी व पुलिस मौके पर पहुंची। जगह-जगह चेकिग शुरू करा दी गई, लेकिन कैंटर का कुछ पता नहीं चला। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। प्रभारी निरीक्षक धर्मपाल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर कैंटर को बरामद कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी