दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने लूटे 50 हजार

संवाद सूत्र बबराला गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े बैंक में रुपये जमा करने जा रहे सीमेंट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Aug 2022 12:01 AM (IST) Updated:Wed, 17 Aug 2022 12:01 AM (IST)
दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने लूटे 50 हजार
दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने लूटे 50 हजार

दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने लूटे 50 हजार

जेएनएन, बबराला(सम्भल): गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को बैंक में रुपये जमा करने जा रहे सीमेंट विक्रेता के कर्मचारी से दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने 50 हजार रुपये लूट लिए। बदमाशों ने सिर पर हेलमेट लगा रखे थे। लूटपाट करने के बाद जब वह भागे तो कर्मचारी ने शोर मचा दिया, लेकिन बदमाश किसी के हाथ नहीं आए। बबराला निवासी सुरेश गुप्ता की चन्दौसी बबराला रोड पर बबराला में सीमेंट की दुकान है। उनकी दुकान पर काम करने वाले जाकिर को उन्होंने 50 हजार रुपये देकर मंगलवार को दोपहर स्टेट बैंक में जमा करने के लिए भेज दिया। जैसे ही वह स्टेट बैंक के पास पहुंचे तो एक बाइक पर दो लोग हेलमेट लगाए हुए पहुंचे और जाकिर के पैरों पर बाइक का पहिया मार दिया। इससे वह गिर गया। बाद में दोनों बदमाशों ने तमंचे के बल पर जाकिर की जेब में रखे 50 हजार रुपये लूट लिए और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। लोगों ने शोर मचाकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह तमंचा लहराते हुए भाग गए। जानकारी मिलने पर पुलिस और दुकानदार मौके पर पहुंच गए। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। क्राइम इंस्पेक्टर वीरेंद्र पाल सिंह पूनिया ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी