कविता के माध्यम से अनुसूचित समाज को अपमानित किया

बहजोई के एक इंटर कालेज की शिक्षिका पर लोगों ने कविता के माध्यम से अनुसूचित जाति को अपमानित करने का आरोप लगाया है। कुछ लोगों ने एकत्र होकर कोतवाल को शिकायती पत्र सौंपकर शिक्षिका व कविता को प्रकाशित करने की अनुमति देने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। चन्दौसी के मोहल्ला पं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Apr 2019 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 05 Apr 2019 11:44 PM (IST)
कविता के माध्यम से अनुसूचित समाज को अपमानित किया
कविता के माध्यम से अनुसूचित समाज को अपमानित किया

चन्दौसी: बहजोई के एक इंटर कालेज की शिक्षिका पर लोगों ने कविता के माध्यम से अनुसूचित जाति को अपमानित करने का आरोप लगाया है।

मोहल्ला पंचशील कालोनी निवासी रामरूप सिंह लोगों के साथ शुक्रवार को कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कोतवाल को पत्र सौंपकर कहा कि बहजोई के एक इंटर कालेज की शिक्षिका ने एक कविता लिखी है। कविता के माध्यम से उन्होंने अनुसूचित जाति समाज के लोगों को अपमानित करने का काम किया है। उन्होंने शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रभारी निरीक्षक ऋषिराम कठैरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी