आइएस बनना चाहते हैं दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विशाल

हाईस्कूल की परीक्षा 2019 का रिजल्ट शनिवार दोपहर 1 बजे घोषित कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Apr 2019 12:13 AM (IST) Updated:Sun, 28 Apr 2019 12:13 AM (IST)
आइएस बनना चाहते हैं दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विशाल
आइएस बनना चाहते हैं दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विशाल

चन्दौसी: हाईस्कूल की परीक्षा 2019 का रिजल्ट शनिवार दोपहर 1 बजे घोषित कर दिया गया। जिसमें हाईस्कूल में इस बार हनुमानगढ़ी स्थित जगदीश सरन सर्राफ सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र विशाल मौर्य टॉप टेन की सूची में दूसरे स्थान पर रहे। विशाल मौर्य ने सबसे अधिक 486 अंक यानी 89.50 फीसदी अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनबाया है। दैनिक जागरण के साथ खास बातचीत में विशाल मौर्य ने कहा कि वह यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करके आईएएस अफसर बनना चाहते हैं। वह प्रतिदिन 6 घंटे पढ़ते है। उसने अपना ज्यादातर वक्त पढ़ाई पर दिया। पूरे जिले में टॉप करना ही उसका लक्ष्य था लेकिन वह दूसरे नम्बर पर आया है लेकिन आगे इंटर में वह टॉप करेगा। मेरे पिता हरिओम मौर्य प्राइमरी स्कूल में शिक्षक हैं और मां गृहणी हैं। करियर में आगे जाकर मैं यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करके आईएएस ऑफिसर बनकर पिता का सपना पूरा करना चाहता हूं। वह अपनी सफलता का श्रेय मां बाप के साथ गुरुजनों को देता है।

chat bot
आपका साथी