डबल ग्रुप सप्लाई की उठाई मांग

By Edited By: Publish:Sat, 30 Aug 2014 11:36 PM (IST) Updated:Sat, 30 Aug 2014 11:36 PM (IST)
डबल ग्रुप सप्लाई की उठाई मांग

सम्भल। फत्तेहपुर सराय बिजलीघर से जुड़े गांवों के किसानों ने बैठक कर बिजली से संबंधित समस्याओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने डबल ग्रुप में बिजली आपूर्ति के अलावा विभाग के सामने अन्य मांगें रखीं। किसानों ने मांगें पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

शनिवार को फत्तेहपुर सराय स्थित विद्युत उप संस्थान पर किसानों की बैठक हुई। किसानों ने कहा कि पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण उनकी धान, गन्ना, मक्का के अलावा चारे की फसलें सूख रही हैं। जिससे संकट खड़ा हो गया है। विभाग शेड्यूल के अनुसार बिजली नहीं दे रहा और किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। किसानों ने बिजलीघर पर लगे कैपिसिटर को तत्काल चालू कराने, फत्तेहपुर बिजलीघर को जाने वाली 33केवीए की विद्युत लाइन पर लगे 11 हजार बोल्ट के तारों को हटाकर 33केवीए का डाग कंडक्टर तार लगाने की मांग की। मांगों से संबंधित ज्ञापन अधिशासी अभियंता को सौंपा गया। किसानों ने मांगें पूरी न होने पर एक सितंबर को फिर से बिजलीघर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरु करने की बात कही है। इस दौरान करतार सिंह, रनवीर सिंह, मनवीर सिंह, रामवीर सिंह, भूप सिंह, अजय पाल सिंह, डा. देवेंद्र सिंह, संजीव कुमार शुक्ला, मरगूब आदि रहे।

chat bot
आपका साथी