होटल-लाज को बढ़ावा देने को पर्यटन विभाग जारी करेगा प्रमाण पत्र

होटलों और लाज का नेशनल डाटा बेस तैयार कर रहे पर्यटन विभाग ने होटलों के लिए एक योजना तैयार की है। पर्यटन मंत्रालय की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले होटल लाज और अन्य को साथी योजना के तहत प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 07:59 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 07:59 PM (IST)
होटल-लाज को बढ़ावा देने को पर्यटन विभाग जारी करेगा प्रमाण पत्र
होटल-लाज को बढ़ावा देने को पर्यटन विभाग जारी करेगा प्रमाण पत्र

सहारनपुर, जेएनएन। होटलों और लाज का नेशनल डाटा बेस तैयार कर रहे पर्यटन विभाग ने होटलों के लिए एक योजना तैयार की है। पर्यटन मंत्रालय की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले होटल, लाज और अन्य को साथी योजना के तहत प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा।

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी मेरठ-सहारनपुर मंडल अंजू चौधरी ने बताया कि होटल उद्योग के प्रोत्साहन और उनकी विश्वसनीयता बढ़ाने के साथ ही पर्यटन मंत्रालय ने पर्यटकों और यात्रियों की सुविधा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर देशभर के होटल, लाज का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है। साथी योजना के अंर्तगत पर्यटन मंत्रालय के पोर्टल पर रजिस्टर्ड होटलों, लाज, गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट हाउस, बेड एंड ब्रेकफास्ट, होम स्टे आदि को कोविड-19 से सुरक्षा, बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण के मानकों का अनुपालन करने की प्रतिबद्धता के साथ साथी प्रमाण पत्र प्रदान किया जा रहा है। इससे आवासीय इकाइयों को बढ़ावा तो मिलेगा ही पर्यटकों को उन्हें खोजने में भी मदद मिलेगी। बताया कि भारत सरकार के पोर्टल पर रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश के 433 होटलों ने साथी योजना के अंर्तगत प्रमाण पत्र आनलाइन प्राप्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि जिन होटलों, लाज, धर्मशालाओं ने अभी तक प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया है या आवेदन नहीं किया है, उन्हें विभाग की ओर से पंजीकरण का मौका दिया गया है।

chat bot
आपका साथी