अनुशासन में रहकर समाज हित में करें कार्य

चिलकाना में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पटनी मे चल रहे चार दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का बीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न प्रकार के कैंप लगाकर प्रदर्शन करने के साथ समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 10:56 PM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 10:56 PM (IST)
अनुशासन में रहकर समाज हित में करें कार्य
अनुशासन में रहकर समाज हित में करें कार्य

सहारनपुर, जेएनएन। चिलकाना में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पटनी मे चल रहे चार दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का बीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न प्रकार के कैंप लगाकर प्रदर्शन करने के साथ समापन हो गया। इससे पूर्व स्काउट गाइड शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. आरपी शर्मा एवं डायट प्राचार्य राजसिंह यादव ने स्काउट को संबोधित कर अनुशासन में रहते हुए देश व समाज के हित में काम करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने स्काउट्स को विपरीत परिस्थितियों में भी बचाव संबंधित कार्यों में ईमानदारी से योगदान करने की अपील की।

चार दिन तक चले स्काउट गाइड शिविर में जिला संगठन कमिश्नर अनिल भारद्वाज व जिला गाइड कमिश्नर दीपमाला चौधरी के निर्देशन में स्काउट के छात्रों ने विपरीत परिस्थिति में जीवन यापन करना, भोजन बनाना, अस्थाई पुल बनाना, कैंप लगाना, आपदा के समय राहत कार्य चलाना, टैंट लगाना, गांठ लगाने तथा रंगोली सजाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में सम्पन्न हुए स्काउट शिविर में डायट प्राचार्य के अलावा स्काउट के जिला मुख्य आयुक्त सतीश कौशिक, नेशनल ट्रेनर राजपाल सिंह, स्काउट प्रभारी सतीश राणा, डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता मूलचंद वर्मा, डा. देवेंद्र कुमार, ईसम सिंह, रेनू, आरती, नवेद आलम एवं मो. अमजद आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी